Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 28 दिसंबर। श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज से सांई लीलाशाह भगवान जी के भक्तों का एक जत्था शनिवार को सांई लीलाशाह भगवान के 02 दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बल्लभग्राम खैरथल (अलवर) में उपस्थित होने के लिए रवाना हुआ।
बस रवाना होने से पूर्व स्वामी जी की आरती की गई पंडित विष्णु शुक्ला द्वारा श्रीफल तोड़ने के बाद प्रसाद बांटकर यात्रा को रवाना किया गया। मुख्य रूप से डॉ धर्मपाल भोजराज लालवानी जयप्रकाश धर्मानी मनीष हरजानी लालचंद मोटवानी तुलजाराम जी कहैन्यालाल जैसानी लक्ष्मण कल्याणी हरीश पुरसानी मनोहरलाल हंस सुन्दर चेतवानी सौरभ असनानी विशंबर कोडवानी राज पारवानी पूजा भोजवानी वर्षा धर्मानी प्रिया जैसानी मीना कल्याणी रिया हरजानी अनु मोटवानी पंकज वतवानी अमित बूलचंदानी जिया वतवानी व लगभग 50 व्यक्तियों का जत्था रवाना हुआ।
________________________________________
आगरा, 28 दिसम्बर। ए डी एम सिटी नगर अनूप कुमार ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र यादव के साथ सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तेयारियो का जायजा लिया और साथ चल रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पांच जनवरी को नगर कीर्तन से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है हर वर्ष श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा माई थान से शुरू होकर विभिन्न गुरूद्वारों पर पहुंचता है जो इस बार गुरुद्वारा बालूगंज पहुंच रहा है। नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से प्रारंभ होकर घटिया,फुलट्टी, फुब्बारा, हींग की मंडी,मीरा हुसैनी,सदर भट्टी, कलेक्ट्री फ्लाई ओवर,स्टेट बैंक तिराहे से होकर,छीपीटोला,बेनी सिंह स्कूल तिराहा,बालूगंज चौराहा होते हुए एस एस पी निवास चौराहे के निकट स्थित गुरुद्वारा बालूगंज पहुँचेगा।
श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह,ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमेन परमात्मा सिंह समन्वयक बंटी ग्रोवर, गुरुद्वारा बालूगंज के प्रधान इंदरजीत सिंह गुजराल ने दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को मार्ग का निरीक्षण कराया। नगर निगम से पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण , जेड एस ओ।शानदार सिंह भी मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय वैश्य परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि लोहामंडी बोदला रोड बैनारा फैक्ट्री के सामने स्थित मोबाइल फोन की दुकान में किसी ने आग लगा दी या लग गई पुलिस को एफआईआर दर्ज कर इसकी तहकीकात करनी चाहिए।
विनय अग्रवाल ने खुशी एंटरप्राइजेज के रवि गोयल से जाकर मुलाकात की और आश्वासन दिया उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि छोटे और मझौले व्यापारियों का जब नुकसान हो जाता है तो शासन प्रशासन और सरकार को इन छोटे मझौल व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।
________________________________________
आगरा, 28 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राजीव गांधी बार एसोसिएशन की एक शोक सभा अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट के निवास न्यू लॉयर्स कॉलोनी पर आयोजित की गई। शोक सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं कांग्रेस जनों ने डॉ मनमोहन सिंह को एक बहुत ही सरल विनम्र एवं विश्व स्तर का महान अर्थशास्त्री बताया।
अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से देश ही नहीं अपितु विश्व ने एक महान अर्थ शास्त्री राजनेता को खो दिया है। डॉक्टर सिंह के निधन से देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं कांग्रेस जनों ने एक स्वर से डॉक्टर सिंह को देश के विकास एवं देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भारत रत्न देने की मांग की। प्रमुख रूप सेशहर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अलका जैन, राम टंडन, भारत भूषण गप्पी, रामदत्त दिवाकर, रमाकांत सारस्वत अहमद हसन प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा जिला कांग्रेस प्रवक्ता पवन कुमार शर्मा नवीन गर्ग बी एस फौजदार प्रदीप चंसोलिया सुरेश अमौरिया मुकेश गढ़ौक ओ पी वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
________________________________________
आगरा, 28 दिसम्बर। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य सम्मेलन का आयोजन में 7, 8, 9 जनवरी को मुफीद ए आजम इंटर कॉलेज में किया जाएगा। सात जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सम्मेलन में 75 जिलों से आए शिक्षक शामिल होंगे।
शनिवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुफीद ए आजम इंटर कॉलेज में संगठन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जहां कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई। संगठन पदाधिकारियों ने आयोजन के बारे में जानकारी प्रदान की। सम्मेलन संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में शिक्षक हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। शिक्षकों की परेशानियां भी सुनी जाएंगी। जो भी शिक्षक इस सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्हें अवकाश प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। सर्वसम्मति से शिक्षक हित से जुड़े प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पुरानी पेंशन बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12,18 और 21 को समाहित करने पर चर्चा की जाएगी। राजकीय शिक्षकों की तरह निशुल्क चिकित्सा भत्ता प्रदान करने की मांग की जाएगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments