आगरा कोर्ट के बाहर हत्या करने की थी साजिश! दिल्ली पुलिस ने दबोचे दो बदमाश
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश यूपी के आगरा में कोर्ट के बाहर अपने प्रतिद्वंद्वी की हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने उन्हें खाटू श्याम मंदिर अलीपुर के पास से दबोचा। उनके कब्जे से दो पिस्टल और 22 कारतूस बरामद भी हुए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान की टीम राहुल उर्फ नकटा और कमलजीत की तलाश में जुटी थी। दोनों बदमाश दिल्ली के हरि नगर और रानीबाग में हुई लूट में वांछित थे। दोनों ने राजस्थान में भी पुलिस की वर्दी में लूट की थी। टीम को विगत नौ दिसंबर को सूचना मिली कि दोनों बदमाश खाटू श्याम मंदिर अलीपुर में कार से आने वाले हैं। एसआई अमित प्रजापति की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे आगरा कोर्ट के बाहर अपने प्रतिद्वंद्वी की हत्या की तैयारी में जुटे थे। पता चला कि वर्ष 2017 में राहुल लांबा नामक शख्स ने सुल्तानपुरी इलाके में राहुल नकटा को गोली मारी थी। इसके बाद से राहुल बदला लेने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी ने बताया कि उसने ई-कोर्ट के जरिये पता किया कि जमानत पर बाहर चल रहे राहुल लांबा की जनवरी में आगरा कोर्ट में पेशी है। इसके लिए उन्होंने खाकी वर्दी में हत्या की साजिश रची थी।
आरोपियों ने बताया कि किंग्सवे कैंप स्थित दुकान से उन्होंने दिल्ली पुलिस की वर्दी सिलवाई थी। जब दर्जी ने पूछा तो उन्होंने खुद को नाटक कंपनी में काम करने वाला बताया दिया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments