महिला पुलिसकर्मी और एंटी रोमियो टीमें रखेंगी हुड़दंगियों पर नजर, ऑपरेशन डिकॉय पर जोर

आगरा, 29 दिसम्बर। नववर्ष मनाने के दौरान हुड़दंग नहीं होने देने, यातायात सुचारू रखने, महिलाओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।
शहर की सड़कों पर पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। 31 दिसंबर और एक जनवरी पर हर थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस हुड़दंग करने वालों हिरासत में लेगी। नए साल के जश्न का आयोजन सड़क पर करने की अनुमति नहीं है। हर थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के हिसाब से सेक्टर बनाए गए हैं। हर सेक्टर में एक दरोगा और दो सिपाही की ड्यूटी लगेगी। एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर वाहनों की चेकिंग के लिए छह-छह टीमें तैनात रहेंगी।
एसीपी ट्रैफिक, ताज सुरक्षा अरीब अहमद का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। चेकिंग पॉइंट पर ब्रेथ एनालाजर के द्वारा चेकिंग की जाएगी। नशे में गाड़ी चलाने पर गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा।
नए साल पर लगभग दस हजार अतिरिक्त वाहनों के दबाव को लेकर पर्यटक पथ तैयार किया गया है। अतिरिक्त वाहन इनर रिंग रोड के द्वारा ताजमहल पहुंचेंगे। अतिरिक्त वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ऑपरेशन डिकॉय पर विशेष जोर
नए साल पर चौराहों, बाजारों में मनचलों की हरकतों पर रोक लगाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों के साथ ही पुरुष पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे। जिन क्षेत्रों में न्यू ईयर पार्टी होंगी वहां महिला बीट कांस्टेबल के साथ ही एंटी रोमियो टीम भी तैनात रहेंगी। 
एसीपी सुकन्या शर्मा का कहना है कि नव वर्ष के आसपास बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में शोहदे-मनचले सक्रिय हो जाते हैं। छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए ही ऑपरेशन डिकॉय चलाया जाता है। वैसे तो यह ऑपरेशन लगातार चलता रहता है लेकिन अब नए साल के लिए इस खास तौर पर सक्रिय किया गया है। इसके तहत महिला बीट कांस्टेबल और एंटी रोमियो टीम बाजारों, मंदिरों, पंडालों पर तैनात रहेगी। 265 महिला बीट कांस्टेबल 112 बीट पर तैनात हैं। 44 एंटी रोमियो टीम भी तैनात की गई हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी इन इलाकों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments