भाजपा नेता की सड़क हादसे में मौत
आगरा, 31 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश वर्मा की बीती रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह पेशे से बिल्डर थे और चांदी के कारोबार से भी जुड़े हुए थे। आगरा-दिल्ली हाईवे पर होडल टोल प्लाजा के पास उनकी कार एक खड़े ट्रोला में जा घुसी। इस भीषण टक्कर में रमेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
57 वर्षीय रमेश वर्मा बीते दिन दिल्ली में अपने भाई के हार्ट ऑपरेशन के बाद आगरा लौट रहे थे। वे अपनी गाड़ी खुद ही चला रहे थे और मौसम खराब होने की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे के बजाय हाईवे से यात्रा कर रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे होडल टोल प्लाजा के पास उनकी कार एक खड़े ट्रोला से टकरा गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के तुरंत बाद टोल प्लाजा के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्हें गंभीर स्थिति में कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रमेश वर्मा ने विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी और बाद में भाजपा युवा मोर्चा में महानगर महामंत्री, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष, और आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे कई पदों पर कार्य किया। रमेश वर्मा केवल राजनीति में ही नहीं, बल्कि चांदी के कारोबार और बिल्डर के रूप में भी सक्रिय थे। उन्होंने आवास विकास कालोनी में कई प्रोजेक्ट्स तैयार किए थे।
रमेश वर्मा के निधन की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली, पूरा परिवार शोक में डूब गया। हरियाणा पुलिस ने उनके परिवार को मोबाइल फोन के जरिए हादसे की जानकारी दी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments