Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 30 दिसम्बर। ताजमहल के निकट होटल अमर विलास बैरियर पर एक प्रवासी भारतीय के बच्चे को पुलिस ने तत्परता उसके मां-बाप से मिला दिया।
प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा विदेशी बच्चे के बिछड़ने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए द्वारा सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट और आरटी सेट से प्रसारण कराया गया। क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को भी खोज में लगाया गया। जिसके बाद 10 से 15 मिनट के अंदर बच्चे के परिजनों को खोज कर सकुशल बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया।
अमेरिका के कैलिफोर्निया से ताजमहल देखने आए पर्यटक नीरज कुमार का परिवार होटल अमर विलास में ठहरा था। पर्यटक परिवार का आठ वर्षीय बच्चा अर्जुन होटल से बाहर आकर बिछड़ गया। वह रोता हुआ अमर विलास बैरियर के प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार को मिला। बालक हिंदी में बात नहीं कर पा रहा था और न हीं परिजनों का मोबाइल फोन नंबर बता पा रहा था। बच्चा घबराया हुआ था। उसको मोबाइल में अपने मम्मी या पापा का फोन नंबर डायल करने के लिए कहा गया तो उसने +4 डायल किया और आगे का नंबर नहीं बता पा रहा था, जिससे यह पता चल सका कि यह बच्चा अमेरिका से है।
_____________________________________
आगरा, 30 दिसम्बर। सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर घाट पर सोमवती अमावस्या पर यमुना नदी की आरती की गई। महंत गौरव गिरी ने मंत्रोच्चार, दीपदान किया। हर सोमवार को श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित की जाती है।
_____________________________________
आगरा, 30 दिसम्बर। अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 11 और वाहनों को सीज किया गया। यह अभियान 29-30 दिसंबर की रात से सुबह तक पुलिस और प्रशासन की मदद से चलाया गया।
इस दौरान थाना सदर में 05 डंपर और 01 ट्रक, थाना एत्माददौला में 01 ट्रक, थाना सैंया में 02 डंपर, और थाना सिकंदरा में 02 ट्रैक्टर सीज किए गए। ये सभी वाहन अवैध रूप से उपखनिज गिट्टी और स्टोन डस्ट भरकर ले जा रहे थे।
खनन विभाग के सक्षम अधिकारी (खनन) एमके पांडे ने इस अभियान को लेकर कहा, “अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।”
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments