रेरा के 33 करोड़ रुपये बकाया न चुकाने पर बिल्डर हिरासत में!
आगरा, 11 दिसम्बर। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के 33 करोड़ रुपये बकाया होने के मामले में तहसील राजस्व टीम ने बुधवार को बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। रेरा ने इससे पहले अपनी तरफ से कई बार नोटिस दिया लेकिन शैलेंद्र अग्रवाल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया, न ही बकाया धनराशि जमा की गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तहसीलदार का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद बिल्डर की ओर से कोई जबाव नहीं मिल रहा था। रेरा ने अपनी तरफ से कई बार नोटिस दिया, लेकिन शैलेंद्र अग्रवाल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
______________________________
Post a Comment
0 Comments