लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, आगरा के डॉ. अनिरुद्ध वर्मा समेत पांच युवा डॉक्टरों की मौत, सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र
कन्नौज, 27 नवम्बर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की तड़के एक भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच युवा डॉक्टरों की मौत हो गई। मृतकों में आगरा का भी एक डॉक्टर शामिल है। उनकी स्कॉर्पियो कार एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन पर पहुंच गई, जहां तेजी से आते ट्रक से टकराकर उसके परखच्चे उड़ गए। पांच युवा डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है।
मृत डाक्टरों में आगरा के कमलानगर क्षेत्र के राधा विहार एक्सटेंशन निवासी पवन कुमार वर्मा के पुत्र डा. अनिरुद्ध वर्मा भी हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तिरवा में बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ। करीब सौ की स्पीड में चल रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी खाते हुए दूसरी लेन में आ गई। तभी ट्रक ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई। स्कार्पियो में छह लोग सवार थे। इनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे और मंगलवार को एक शादी में शामिल होकर लखनऊ से लौट रहे थे।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने और ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो बुरी तरह पिचक गई। पुलिस ने किसी तरह से गाड़ी को काटकर सभी शवों और घायल को बाहर निकाला। सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पांच डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया गया। एक गंभीर घायल को भर्ती किया गया है।
1- अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा। निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा। 2- संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण। निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर। 3- अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल। निवासी तेरा मल मोतीपुर कन्नौज। 4- नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार। निवासी नवाबगंज, बरेली। 5- राकेश कुमार पुत्र कलुआ सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर। डॉ जयवीर की हालत गंभीर होने से सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
हादसे में मारे गए डा.अरुण कुमार के एक दोस्त ने बताया कि पांचों लोग उनके साथ सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। सभी लोग लखनऊ में डॉक्टर चेतन की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। सुबह चार बजे हादसे की जानकारी मिली। अंतिम कॉल हमारे पास 2:30 बजे आया था कि हम लोग आने वाले हैं। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंटस और जूनियर डाक्टर मौके पर पहुंच गए।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments