ताजमहल घूमने आए हरियाणा के युवक को साइलेंट अटैक, पुलिस ने बचाई जान
आगरा, 25 नवम्बर। ताजमहल घूमने आए हरियाणा के सोनीपत निवासी 26 वर्षीय हितेश कुमार उर्फ हर्ष शर्मा को अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आ गया। सोमवार को वह टिकट खिड़की के पास खड़े थे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर गए। उनके साथ मौजूद उनके दोस्त हिमांशु राजपूत समेत सभी लोग घबरा गए।
मौके पर तुरंत सहायता के लिए ताज सुरक्षा पुलिस के चेकिंग अधिकारी निरीक्षक वैस अहमद और पश्चिमी गेट पर तैनात क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप-निरीक्षक शिवराज सिंह अपनी टीम के साथ हरकत में आ गए।
मौके पर मौजूद नर्सिंग ऑफिसर प्रेम सिंह ने प्राथमिक उपचार दिया। उन्हें सीपीआर भी दिया गया। तुरंत ही हितेश को पीसीआर में लिटाया और नजदीकी पर्यटक सुविधा केंद्र से एंबुलेंस बुलाई और जिला अस्पताल भिजवाया गया।
अस्पताल में समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत में सुधार हुआ। कुछ घंटों बाद उनके दोस्त हिमांशु ने बताया कि हितेश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे होटल में आराम कर रहे हैं। उन्होंने ताज सुरक्षा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मदद के लिए धन्यवाद दिया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments