सज-संवर कर ऑटो में बैठने के बाद करती थीं यह काम! आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गईं दोनों बहनें

आगरा, 26 नवम्बर। थाना ताजगंज पुलिस ने मंगलवार को दो ऐसी शातिर बहनों को गिरफ्तार किया जो ऑटो रिक्शा में बैठकर अन्य सवारियों के कीमती सामान को चुरा लेती थीं। इस अपराध में ऑटो रिक्शा चालक का भी सहयोग रहता था। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने दोनों सगी बहनों को मारुति सिटी रोड से गिरफ्तार किया। उनके साथ वारदातों में शामिल रहा ऑटो चालक भी पकड़ा गया। उनके कब्जे से पीली धातु के आभूषण, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त किए जाना वाला ऑटो रिक्शा बरामद किया गया। 
पुलिस द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें ऑटो में सज-धज कर बैठती थीं और अपनी अदाएं दिखाकर शिकार को अपने जाल में फंसा लेती थीं। दोनों किनारे पर बैठती और शिकार में बीच में बैठाती थीं। मौका मिलते ही सवारी का कीमती सामान चोरी कर लेती थीं। पकड़ी गई दोनों बहनों में से एक की उम्र 30 वर्ष है और वह शादीशुदा है। दूसरी बहन की आयु 25 साल है। उसकी अभी शादी नहीं हुई है। दोनों शाहगंज भोगीपुरा की मराठा बस्ती में रहती हैं और मूल रूप से महाराष्ट्र की निवासी हैं। दोनों बहनें काफी समय से लोगों को चूना लगाने का काम कर रही थीं। पुलिस जांच में पता चला कि महिलाओं का पूरा गैंग है, जो इस तरह के आपराधिक कार्य को अंजाम दे रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों बहनें जब वारदात को अंजाम देने घर से बाहर निकलती थीं तो अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ देती थीं। ताकि पुलिस उनकी लोकेशन को ट्रेस नहीं कर पाए। इसके बाद दोनों राह चलते किसी भी राहगीर को परेशानी बताकर उसके मोबाइल फोन से ऑटो चालक हंसराज को फोन करती थीं। उसे अपनी लोकेशन पर बुला लेती थीं। इसके बाद दोनों ऑटो रिक्शे में सवार होकर शहर की सड़कों पर घूमती थीं।
जहां भी उन्हें कोई शिकार नजर आता था। ऑटो चालक उसके पास ऑटो रोकता था। ऑटो में सजधज कर बैठी बहनें अपनी अदाएं दिखाकर शिकार को अपने जाल में फंसा लेती थी और काम होते ही ऑटो से उतर जाती थीं। ऑटो चालक सवारी को छोड़कर वापस उनके पास पहुंच जाता था। काम पूरा होने के बाद तीनों चोरी में मिली रकम का आपस में बंटवारा कर लेते थे।
शातिर बहनें केवल पुरुषों को ही नहीं महिलाओं को भी मासूमियत दिखाकर शिकार बना लेती थी। जो भी बुजुर्ग महिला उन्हें सोने के आभूषण पहने नजर आती थी। दोनों बहनें ऑटो चालक की मदद से उसे ऑटो में बैठा लेती थीं और मौका मिलते ही महिला के आभूषण चोरी कर लेती थीं। पिछली 21 नवंबर को भी दोनों बहनों ने इसी अंदाज में बुजुर्ग महिला के सोने के आभूषण ऑटो में सफर के दौरान चोरी कर लिए थे। वे मथुरा में भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुकी हैं। दोनों बहनों के खिलाफ आगरा और मथुरा में पांच मुकदमे भी दर्ज हैं। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments