Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 26 नवम्बर। नगर निगम में मंगलवार को आयोजित संभव दिवस में दस लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। अधिकांश शिकायतें अतिक्रमण को लेकर थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों की जांच कर प्राथमिकता पर निपटाये जाने के निर्देश दिये।
वार्ड 57 की पार्षद फूल प्यारी ने उर्खरा के अंतर्गत राजाराम की बगिया पुलिस बूथ से लेकर छोटे उर्खरा की पुलिया तक अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की। इस पर अपर नगर आयुक्त ने प्रभारी अतिक्रमण को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। भावना स्टेट चौराहा ब्राइट कॉम्पलेक्स,कामायनी के सामने और एसपीएस पब्लिक स्कूल के सामने से अब्दुल अजीज ने अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की। के के नगर के बबलू ने रोड पर अवैध तरीके से नाली बढ़ाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की। रेमश चंद भारती नगला छिद्दा लंगड़े की चौकी ने प्राथमिक विद्यालय नया घेर रिंग रोड पुलिस चौकी के बराबर सेसीएंडडी वेस्ट हटवाये जाने और श्याम नगर बोदला के रमेश चंद और अर्जुन सिंह चौधरी ने खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की समस्या बताई।
इस अवसर पर उपनगर आयुक्त सरिता सिंह ,अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण आदि भी उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 26 नवम्बर। शहर में प्रदूषण का कारक बन रहे गैर पंजीकृत सीवर टैंकरों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अभियान शुरू करने के निर्देश दिये हैं। जल्द ही ये अभियान शुरू किया जाएगा। गैर पंजीकृत सीवर टैंकरों पर भारी जुर्माना लगाते हुए उनके जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
नगर में बड़ी संख्या में प्राइवेट सीवर टैंकरों का संचालन किया जा रहा है। ये टैंकर सेप्टिक टेंकों का मलबा बिना ट्रीटमेंट के सीधा नालों आदि में डालकर प्रदूषण फैला रहे हैं। इसकी शिकायतें बराबर नगर निगम प्रशासन से की जा रही है। निगम प्रशासन की ओर से सभी सीवर टेंकर संचालकों को नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही इनके संचालन की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद निजी टैंकर संचालकों की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। बहुत कम संख्या में निजी सीवर टैंकर संचालकों ने नगर निगम में अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि नियमानुसार प्राइवेट सीवर टैंकर गटर से निकले मलबे को सीधे नाले या सार्वजनिक स्थल पर खाली नहीं कर सकते। या तो उन्हें मलबे को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर खाली करना होगा या फिर सीवर लाइन में। उनको नगर निगम में अपना पंजीकरण भी कराना अनिवार्य हैं। निगम ने देवरी रोड पर 75 किलोलीटर प्रतिदिन क्षमता के फीकल स्लज ट्रीटमेंट संयंत्र को स्थापित कराया है। इस संयंत्र पर सेप्टिक टैंक को खाली करने के उपरांत प्राप्त स्लज का निस्तारण किया जाता है।
_______________________________________
लाखों का सामान लेकर फरार
आगरा, 26 नवम्बर। बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत सहायक लेखाकार विभाग का लाखों रुपयों का सामान, नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गया है। बीस दिन तक खोजबीन के बाद हाथ न आने पर शमशाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने नामजद मुक़दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विजयनगर कॉलोनी क्षेत्र स्थित रतनपुरा निवासी हरिदास का पुत्र विवेक कुमार शमशाबाद खंड कार्यालय में संविदा पर सहायक लेखाकार के रूप में कार्यरत था। खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि विभाग में विभिन्न फर्मों से कार्य कराए गए थे, जिनके पीपीए जारी कर विवेक ने 1,76,086 रुपये का ग़बन करने के साथ ही वह कार्यालय से आईजीआरएस, आईटीई और जर्जर भवन से संबधित पत्रावलियां, पुस्तक वितरण से संबंधित पत्रावली सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गया है। तहरीर में बताया है कि संविदकर्मी विवेक तीन कंप्यूटर सेट, एक आधार किट लैपटॉप, एक प्रिंटर व अन्य सामग्री लेकर गत छह नवंबर से गायब है। उसके फोन नंबर भी बंद जा रहा है।
_______________________________________
आगरा, 26 नवम्बर। बाबू जी चौराहे से वायु विहार तक 100 फुटा वायु विहार मार्ग एवं उसके आस पास स्थित एडीए अप्रूव कॉलोनियों में गंगाजल के लिए न तो कोई सर्वे हुआ है और न गंगाजल लाइन बिछाने के लिए कोई नक्शा पास हुआ है जबकि जलजीवन मिशन योजना के तहत ' हर घर जल योजना ' जनपद आगरा में चल रही है।
इस संबंध में वायु विहार सड़क संघर्ष समिति की बैठक वायु विहार रोड स्थित पंचरत्न पैलेस के सभागार में विगत दिवस संपन्न हुई जिसमें क्रमिक संघर्ष की रूपरेखा बनाई गई। सबसे पहले गंगाजल के लिए कॉलोनियों में हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने पर सहमति बनी तथा कॉलोनीवासियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन अधिकारियों को देना सुनिश्चित हुआ। सचिव विजयपाल नरवार का कहना है कि खारे पानी से निजात दिलाने एवं गंगाजल के लिए अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने तक अलग अलग रूपों में लगातार आंदोलन चलता रहेगा। बैठक में प्रमुख रूप से समिति के वरिष्ठ सदस्य रिटायर कैप्टन सत्यवीर सिंह, अभय शर्मा, पीयूष कटियार , संतोष सरोज , विवेक प्रताप , अभिषेक जैन , रघुकुल रमन ,अनूप सोनी , अजय कुमार , राहुल शर्मा , मनोज खिरवार, इंद्रपाल, ललित चाहर , नवीन रावत , अमित रघुवंशी , रविन्द्र वर्मा , चंद्रभान , ओमवीर , योगेन्द्र , मुकेश चौधरी, भूरा आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments