शाहदरा के एक अस्पताल को बंद करने की संस्तुति, दूसरे को कारण बताओ नोटिस

आगरा, 26 नवम्बर। झांसी के जिला अस्पताल में हादसे के बाद यहां जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे सुरक्षा ऑडिट के तहत टीम में मंगलवार को दो अस्पतालों पर कार्रवाई की गई। 
शाहदरा के एक अस्पताल को क्षमता से अधिक बैड मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दूसरे अस्पताल पर फायर एनओसी नहीं मिली। इस अस्पताल पर मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई और हॉस्पिटल को बंद करने की भी संस्तुति की गई।
नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र लवानिया और जिला निरीक्षक जगपाल सिंह चाहर द्वारा शाहदरा के दो अस्पतालों में जांच की गई। यहां संचालित ग्लोबल हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर नहीं मिला। अस्पताल में सिर्फ छह बेड स्वीकृत थे लेकिन 15 बेड पड़े मिले। तीन मरीज भी भर्ती थे। अस्पताल की फायर एनओसी भी नहीं मिली। अस्पताल के संचालक उमाशंकर से इस बाबत पूछा गया तो वो जानकारी नहीं दे सके।
टीम ने अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी और यहां भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल को बंद कराने की संस्तुति भी रिपोर्ट में की गई।
इसके अलावा शाहदरा में ही संचालित आशीर्वाद अस्पताल पर छापा मारा तो यहां भी स्वीकृत बेड से अधिक बेड पड़े मिले। टीम ने तत्काल बेड हटाने के निर्देश दिए। अस्पताल को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments