कमिश्नरी, कलक्ट्रेट और नगर निगम में मनाया गया संविधान दिवस, निर्वाचन कर्मियों ने भी ली शपथ
आगरा, 26 नवम्बर। जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी विभागों में संविधान दिवस मनाया गया। कमिश्नरी-कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी विभागों में संविधान दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई गई।
कलेक्ट्रेट में विधायक डा. जीएस धर्मेश ने संविधान की शपथ दिलाई। यहां विधायक छोटेलाल वर्मा भी मौजूद थे। नगरीय निकायों, पंचायतों, स्कूल-कॉलेजों में भी कार्यक्रम हुए। संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित वाद-विवाद, गोष्ठी हुईं।
मण्डल आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी द्वारा डाॅ भीमराव आंबेडकर और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई। इसके बाद मण्डलायुक्त सभागार में मौजूद सभी लोगों को संविधान में निहित आदर्शों, मूल्यों का स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलायी। अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक कंचन शरन और मंजू लता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोविंद वर्मा द्वारा किया गया।
नगर निगम में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह के नेतृत्व में संविधान की उद्देशिका का पाठन किया गया और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली। इस दौरान महापौर ने कहा कि हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। देश के महापुरुषों ने विचार विमर्श करके इसे बनाया है। यह हम सबके भविष्य को सुनहरा बनाने का ग्रंथ है। कार्यक्रम के दौरान अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा पार्षद गण भी मौजूद रहे।
____________________________________
निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति की कार्यकारिणी गठित
आगरा, 26 नवम्बर। निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति के बैनर तले संविधान दिवस पर मंगलवार को यूथ हॉस्टल में उत्तर प्रदेश व तहसील स्तर पर समिति की कार्यकारिणी गठित करते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की गई।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी के दौरान आने वाली अनेक प्रकार की कठिनाइयों और समस्याओं पर विमर्श के साथ उनके समाधान के लिए जहां समिति के पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया, वहीं समिति की एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई। इस वेबसाइट के माध्यम से निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर्स व अन्य कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे जिनके समाधान का प्रयास निर्वाचन कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा कराया जाएगा।
सर्वसम्मति से निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय सिकरवार, मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि अरुण सिकरवार, महामंत्री मानवेंद्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष अजय बौद्ध, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुकुल रमन आनंद, उपाध्यक्ष अजय राजपूत, संयुक्त मंत्री रवि सक्सेना, प्रदेश प्रभारी नीरज वरुण और मंत्री अरुण राजपूत मौजूद रहे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments