फतेहपुर में नवीन जैन बोले- व्यापारी की तरफ आँख उठाकर देखने वाले के सीने पर गोली पड़ती है, यही है रामराज्य
फतेहपुर (उ. प्र.), 02 मई। आगरा से राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने गुरुवार को फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के लिए व्यापारियों को गोलबंद किया। व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि पहले व्यापारी भाइयों से लूटपाट होती थी, अपहरण हो जाया करता था, बच्चे गोद से छीनकर ले जाते थे। आज किसी की हिम्मत नहीं है कि व्यापारी की तरफ आँख उठाकर देख ले। व्यापारी के साथ कोई लूटपाट करेगा तो उसके सीने पर गोली पड़ती है। यह कलयुग में रामराज्य जैसा माहौल है।
सांसद जैन ने उदाहरण दिया कि एक बार वह आगरा में रात को एक बजे वापस आ रहे थे। जेवर से लदी दो महिलाएं स्कूटर पर जा रही थीं। पूछने पर वे बोलीं कि शादी से आ रही हैं। मैंने पूछा कि आपको डर नहीं लग रहा तो उन्होंने कहा कि अब काहे का डर यूपी में योगी जी की सरकार है।
नवीन जैन ने कहा, एक बार मैं प्रधानमंत्री लाभार्थी योजना में संपर्क करने गया। मकान निःशुल्क मिला था। घर के गेट पर बुर्का पहने महिला खड़ी मिली। मुझे लगा कि गलत जगह आ गया। मैंने पूछा तो महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री योजना में मकान मिला है। उसने घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र भी लगा रखा था।
सांसद नवीन जैन ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के लिए जीएसटी लागू किया जिससे सभी विभागों के काम एक ही स्थान पर हो जाते हैं। दो लाख करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी संग्रह हुआ है। यह पैसा आपके विकास पर खर्च हो रहा है। गरीब से गरीब और मध्यम वर्ग के आदमी की जीवन शैली में सुधार आया है। सरकार 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं। भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया है कि 70 वर्ष के व्यक्ति को जीवन भर मुफ्त इलाज मिलेगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments