चुनौतियों से जूझते पत्रकारों की सुख-सुविधाओं पर भी ध्यान दें-कुलपति

आगरा, 30 मई। हिंदी पत्रकारिता दिवस मंगलवार को प्रेस क्लब आफ आगरा और उपजा के संयुक्त तत्वावधान में एक समारोह होटल पीएल पैलेस, संजय प्लेस में किया गया। इसमें हिंदी पत्रकारों को नमन, वंदन और अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता पर कितने भी संकट के बादल क्यों ने छाएं, लेकिन वह अक्षुण्ण रहेगी। इस दौर में रोज नए बदलाव होंगे लेकिन हिंदी पत्रकारिता की विश्वसनीयता सदैव कायम रहेगी।
मुख्य अतिथि डा.आंबेडकर विवि की कुलपति प्रो.आशु रानी ने कहा कि हिंदी के पत्रकार आज भी चुनौतियों से जूझते हुए सच्चाई को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्र की चिंता की है और आज भी कर रहे हैं उनकी सुख-सुविधाओं के लिए भी हर किसी को ध्यान देना चाहिए तभी नई पीढ़ी का भविष्य पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों में सुरक्षित रह सकेगा।
मुख्य वक्ता विचारक डा.सीपी राय ने कहा कि हिंदी पत्रकारों ने आजादी से पहले भी संघर्ष किया और उसके बाद भी अब इंटरनेट मीडिया आने से भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया एक ताकत के रूप में उभर कर आई हे, उसने विश्वास भी जीता है। समय की जरूरत है दोनों पत्रकार एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करें।विशिष्ट अतिथि थे आईटीएचएम, डा.बीआर आंबेडकर के विभागाध्यक्ष डा.लवकुश मिश्रा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक गंगा की तरह है। जिस प्रकार गंगा में सदैव गतिशील सा रहती है उसी प्रकार पत्रकार भी हमेशा गतिशील होती है। पहले केवल पंडित जी पुरोहित हुआ करते थे, पत्रकारों को भी मैं पुरोहित मानता हूं क्योंकि पुरोहित का अर्थ होता है जो राष्ट्र व समाज की रक्षा करें।
अध्यक्षता करते हुए होम्योपैथिक चिकित्सक डा.पार्थ सारथी शर्मा ने कहा कि सरकारों को भी पत्रकारों के योगदान को समझते हुए उनकी सुख, सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों एवम आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। क्लब के सचिव संजय तिवारी ने हिंदी पत्रकारिता के विभिन्न चरणों के विषय में चर्चा की। उपाध्यक्ष विनीत दुबे ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी हिंदी पत्रकारिता की एक शाखा है। वर्तमान दौर में पत्रकारिता के विभिन्न स्वरूप है।
समारोह में कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों स्व.विजय शर्मा, स्व.पंकज कुलश्रेष्ठ, स्व.अजय शर्मा, स्व.अमी आधार निडर, स्वर्गीय ब्रजेंद्र पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री, सचिव संजय तिवारी,  उपाध्यक्ष विनीत जैन, उप सचिव शोभित चतुर्वेदी, सदस्य किशन चतुर्वेदी, अरुण रावत, रिंकी उपाध्याय, प्रिया जैन, संजय सिंह, अजेंद्र चौहान, आदर्श नंदन, ध्रुव जैन, विजय बघेल, पंकज गुप्ता, समीर कुरैशी, हरिओम रावत, सुनीत कुलश्रेष्ठ, शरद यादव, मुकेश गुप्ता, अजय शर्मा, बृजेश शर्मा, अजहर उमरी, दानिश उमरी, खाबर हाशमी, यू.के.शर्मा, राजकुमार तिवारी, कपिल अग्रवाल, मनोज, मनीष तिवारी, शरद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार जैन ने किया।
इन्हें किया सम्मानित
पत्रकारिता की विशिष्ट सेवा करने पर वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। स्व.कृष्ण दत्त पालीवाल स्मृति सम्मान दुर्गविजय सिंह दीप, स्व.डोरीलाल अग्रवाल स्मृति सम्मान दिनेश सन्यासी, स्व.मुरारीलाल माहेश्वरी सम्मान फतेहपुरसीकरी के राजेंद्र शुक्ला, स्व.रोशनलाल गुप्त करुणेश स्मृति सम्मान अनिल शुक्ला, स्व.हरीशंकर वार्ष्णेय सम्मान स्नेही किंथ, डा प्रणवीर सिंह चौहान स्मृति समान बृज खंडेलवाल को प्रदान किया गया। इनके अलावा विनोद भारद्वाज, राजीव सक्सेना, ओम ठाकुर, आनंद शर्मा,  पार्षद शरद चौहान, आशीष पाराशर, भुवनेंद्र वार्ष्णेय, नीतेश शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments