"भइए" की याद में जुटे खिलाड़ी, अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी

प्रथम पुण्य तिथि पर बार और बैंच के बीच दूधिया रोशनी में खेला गया मैत्री मैच ब्लू इलेवन ने जीता
आगरा, 31 मई। दीवानी बार और बैंच के बीच मंगलवार की रात्रि हुआ मैत्री क्रिकेट मैच महज दो टीमों के बीच मुकाबला नहीं था, बल्कि यह मौका था उस दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता की स्मृतियों को संजोए रखने का, जिसने वकालत जैसे व्यस्त पेशे में रहते हुए शहर की क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया। स्वर्गीय अचल कुमार शर्मा "भइए" की प्रथम पुण्य तिथि पर आगरा कैंट के मैदान पर दूधिया प्रकाश में खेले गए मैच में शहर के क्रिकेट प्रेमी, न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता बड़ी संख्या में जुटे।
शाम छह बजे शुरू हुए मैच का उदघाटन एडीजे प्रथम विनोद कुमार वर्णवाल और जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। दोनों टीमों को ब्लू इलेवन और ग्रीन इलेवन नाम दिया गया था। दोपहर में हुई बारिश के बाद आयोजकों ने मैदान को सुखाने का इंतजाम कर लिया था। बारिश का एक लाभ यह रहा कि रात्रि में मैच समाप्ति तक मौसम खुशनुमा बना रहा और मई माह की गर्मी का अहसास नहीं हुआ। इस दौरान अतिथियों ने स्वर्गीय अचल शर्मा से जुड़े संस्मरण भी साझा किए।
बीस-बीस ओवरों के मैच में ब्लू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए, जवाब में अधिवक्ताओं की ग्रीन इलेवन निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी और ब्लू इलेवन ने 48 रन से यह मैच जीत लिया। 
मैच के बाद मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश विवेक कुमार संगल और विशिष्ट अतिथि आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डा. हरिदत्त शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। मनीष जैन मैन ऑफ द मैच रहे। आशीष पाठक को सर्वश्रेष्ठ फील्डर, विजय गौड़ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सुमित चौधरी को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का पुरस्कार दिया गया। दोनों टीमों को विजेता, उपविजेता ट्रॉफी के साथ ही खिलाड़ियों, अंपायरों, कमेंटेटर और स्कोरर को भी पुरस्कृत किया गया। अंपायर अविनाश शर्मा व प्रवीण गुलाटी, स्कोरर सरवन कुमार और कमेंटेटर पाल सिंह राठौर व बसंत गुप्ता रहे।
मैच के आयोजकों डा. निहारिका शर्मा, दीपक शर्मा, प्रदीप शर्मा, अभिनव शर्मा व देवाशीष शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर छावनी क्षेत्र के विधायक डा जीएस धर्मेश, सपा के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम टंडन, डा. मधुरिमा शर्मा, वरिष्ठ क्रिकेटर व अधिवक्ता सुरेंद्र लाखन, समीर चतुर्वेदी, पारस जैन, डीजीसी बसंत गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सक्सेना चिमटी, अधिवक्ता विजय आहूजा, सुनील वशिष्ठ, अविनाश शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, डा. मंजूलता शर्मा, डा अलका रावत, मधु शर्मा, गौरव प्रधान, बंटी पाठक, करतार सिंह, विजयपाल सिंह चौहान, डा गिरधर शर्मा, किशन शर्मा, राहुल पालीवाल व संदीप परिहार के साथ ही अनेक न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments