सम्पूर्ण नजारा; मेयर और सौ पार्षदों ने ली शपथ, अत्यधिक भीड़ से व्यवस्थाएं चरमराईं
आगरा, 27 मई। नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर और सौ पार्षदों ने आज शनिवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। दोपहर 12:20 बजे शुभ मुहूर्त में पांच ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच जिलाधिकारी नवनीत चहल ने नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर को शपथ दिलाई। उसके बाद 20-20 के समूह में पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री एके शर्मा शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक भी मौजूद रहे
पूर्व मेयर नवीन जैन ने हेमलता दिवाकर को महापौर का चांदी का दंड सौंपा। शपथ ग्रहण समारोह में मथुरा के कलाकारों ने मयूर नृत्य कर समां बांध दिया।
उमड़ी बेशुमार भीड़
शपथ ग्रहण समारोह में बेशुमार भीड़ उमड़ने से सूरसदन प्रेक्षागृह खचाखच भर गया। जितने लोग प्रेक्षागृह के अंदर थे, उससे दो गुना लोग सूरसदन के बाहर कुर्सियों पर बैठकर और खड़े होकर कार्यक्रम को देख रहे थे। हालांकि उनके बैठने के लिए दो अलग-अलग पंडाल बनाए गए थे। लेकिन बारिश के चलते कुर्सियों पर पानी भर गया था। तेज हवा के चलते पंडाल की बल्लियां भी उखड़ गई थीं। सूरसदन और नगर निगम परिसर में बने पंडालों में शपथ ग्रहण समारोह को लाइव प्रसारण दिखाया गया।
कुछ पार्षद गेट पर भिड़ गए
सूरसदन प्रेक्षागृह में एंट्री से लेकर पैकेट वितरण तक कई तरह व्यवस्थाएं दिखीं। अपने समर्थकों के साथ आए पार्षदों को गेट पर रोककर अकेले जाने दिया जा रहा था। इस बात से नाराज कुछ पार्षद गेट पर भिड़ गए। जबरदस्ती घुसने की कोशिश में धक्का-मुक्की भी हुई। जब अंदर सूरसदन प्रेक्षागृह खचाखच भर गया तो पुलिस ने भी भीड़ को अंदर जाने से रोक दिया।
व्यवस्थाएं चरमराईं
भीड़ अधिक होने से यहां की व्यवस्थाएं चरमरा गईं। लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिल पाई। अव्यवस्थाओं के कारण हॉल की गैलरी में बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे। इस दौरान मीडिया कर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई। भाजपा के कई पार्षद और पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह के सभागार में प्रवेश नहीं मिला। एक हजार लोगों की क्षमता वाले सभागृह में तीन हजार से अधिक लोग पहुंच गए।
पुलिस ने धक्के मार कर खदेड़ा
गेट पर प्रवेश को लेकर हंगामा होने पर पुलिस ने धक्के मार कर भाजपाइयों को बाहर खदेड़ा। वहीं दूसरी तरफ संजय प्लेस के सामने जाम लगा रहा। वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग सड़कों पर कार व अन्य वाहन खड़े कर गायब हो गए, जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।
आगरा को नंबर एक बनाएंगे-हेमलता
शपथ लेने के बाद उन्होंने शहर की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि जो शपथ ली है उसे पूरा किया जाएगा। हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि जनता की सेवा करेंगे, आगरा को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने भी कहा कि आगरा ने भाजपा को सबसे ज्यादा मेयर दिए हैं। जिस तरह से जी 20 के लिए आगरा में जो काम हुआ उससे यूपी का यश बढ़ा है। शहर को साफ सुथरा बनाना है। मेयर से आम लोगों की उम्मीद बहुत है। उम्मीदों पर खरा उतरना है।
ये भी रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि एके शर्मा के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद राजकुमार चाहर, विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल, छोटेलाल वर्मा, डॉ. धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
____________________
Post a Comment
0 Comments