गेट को लेकर भाजपा नेता और डॉक्टर दम्पत्ति में तनातनी

आगरा, 27 मई। थाना जगदीशपुरा के प्रतापनगर क्षेत्र में भाजपा नेता और चिकित्सक दंपत्ति के बीच कालोनी के गेट को लेकर हुई तनातनी चर्चा का विषय बन गई है।
प्रतापनगर ए ब्लाक रेजिडेंशियल सोसायटी कालोनी में बच्चों की सुरक्षा और अपराधिक गतिविधियों से बचाव के लिए बीस साल पूर्व कालोनी वासियों द्वारा पीछे की तरफ गेट लगाया गया था। कुछ समय पहले यहां मकान खरीद कर रहने आए डॉ भूपेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी गरिमा गुप्ता ने गेट बंद रहने के कारण सफाई न होने और कूड़ा जमा होने का तर्क देते हुए इसे उखड़वा दिया। गेट हटाने का स्थानीय निवासी भाजपा नेता गौरव बंसल के साथ कालोनी के लोगों ने विरोध जताया। इस पर डॉ गरिमा गुप्ता ने पुलिस को बुला लिया। कहा जा रहा है कि बाद में डाक्टर दंपत्ति ने थाने में पुलिस के सामने समझौता कर दो दिन के अंदर गेट दोबारा लगवाने का वादा किया। गेट न लगवाने पर कालोनी वासियों ने आपस में चंदा कर गेट को दोबारा स्थापित करवा दिया।
इस मामले में नया मोड़ आया जब विगत दिवस डॉक्टर दंपति ने पुलिस पर अभद्रता कर उनका क्लीनिक बंद कराने, आवास का रास्ता अवरुद्ध करने और मुकदमे दर्ज करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के यहां शिकायत करने पहुंच गए। उनकी शिकायत पर एसीपी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश थाने को दिये।
बताते हैं कि जांच के आदेश के बारे में पता चलते ही भाजपा नेता गौरव बंसल की पत्नी थाने पहुंच गईं और चिकित्सक पति -पत्नी और पांच अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। गौरव बंसल की पत्नी ने थाना पुलिस को झगड़े के समय के वीडियो आदि सबूत देकर शिकायत की कि गेट उखाड़े जाने पर जब वह पति के साथ वहां पहुंची तो डाक्टर भूपेंद्र गुप्ता ने उनके शरीर के ऊपर हाथ मारते हुए धक्का देकर गिरा दिया और पति के नेता होने और धार्मिक कार्यक्रम करवाने की बात कहते हुए उनके होर्डिंगों पर माला डलवाने की धमकी दी। चिकित्सक ने खुद को आई एम ए का डॉक्टर बोलते हुए सरकारी गनर के द्वारा कार्रवाई करवा कर बहुत लोगों को जेल भेजने की बात बोलते हुए धमकी दी। 
इस बारे में डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी। गेट वैध है अथवा अवैध इस संबंध में नगर निगम और एडीए से पूछा जाएगा। तहरीर में लगाए आरोपों की जांच करके पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
__________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments