ताजगंज के रिहायशी इलाके में कैमिकल फैक्ट्री में आग

आगरा, 26 मई। थाना ताजगंज क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। धुंआ उठते देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।
ताजगंज में शहर से सटे चमरौला गांव में रिहायशी इलाके में यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी। शाम के समय फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इसके बाद कमरों में रखे केमिकल के डिब्बों में आग फैल गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में धुंए के गुबार और आग की लपटें उठने लगीं।
आग इतनी भयानक रूप में फैली कि आसपास के लोग भयभीत हो उठे। फैक्ट्री से सटे मकानों में रह रहे लोग घरों बाहर सुरक्षित स्थान पर आ गए। केमिकल के ड्रम न फट जाएं इस डर से लोगों में भगदड़ मच गई। दरअसल रिहायशी इलाके होने की वजह से लोगों की जान को बड़ा खतरा था। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग किस वजह से लगी इसका सही कारण तुरंत पता नहीं चल सका।
सीएफओ ने बताया कि फैक्ट्री में केमिकल मिश्रण का काम होता है। संभवतः कारीगर कोई केमिकल मिला रहे होंगे, तभी यह घटना हुई। फैक्ट्री पर मौजूद कारीगरों ने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री में केमिकल भंडारण कम था। इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments