खबरें आगरा की.........
आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहामंडी दो जून से 'महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान' शुरू करने जा रही है। इसका शुभारंभ महाराजा अग्रसेन भवन शाहगंज रोड पर सुबह नौ बजे किया जाएगा।
समिति के महासचिव और पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन वी.डी. अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि संस्थान में सर्वसमाज को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी। यहां फिजीशियन और जनरल सर्जन के अलावा हड्डी रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, मूत्र रोग, हृदय रोग, नाक-कान-गला रोग और नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों को मात्र 50 रुपये में परामर्श प्रदान करेंगे। मात्र ₹700 में सीटी स्कैन, ₹100 में डिजिटल एक्स-रे, ₹250 में अल्ट्रासाउंड और ₹2500 में आंखों की जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
समिति के अध्यक्ष मोहनलाल सर्राफ ने बताया कि इस स्वास्थ्य सेवा संस्थान में मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मीडिया प्रभारी व पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग ने पत्रकारों को आधुनिक मशीनों की जानकारी दी।
इस दौरान महावीर मंगल, सीए अरुण कुमार, राम रतन मित्तल, घनश्याम अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, ओपी गोयल, मुन्नालाल बंसल, प्रेमचंद्र अग्रवाल, सरजू बंसल, विनोद गोयल, सोमू मित्तल मौजूद रहे।
__________________________
आगरा। सोशल मीडिया पर रविवार को बस चालक और होमगार्ड के बीच झड़प का वीडियो वायरल हुआ। आरोप है कि वाटर वर्क्स चौराहे पर होमगार्ड ने रोडवेज बस का चालान कर दिया, जबकि प्राइवेट बस का नहीं किया।
लगभग 25 सेकेंड का वायरल वीडियो वाटर वर्क्स चौराहे का है। इसमें एक रोडवेज बस को चालक सड़क पर रोक देता है। परिचालक सवारियां भरने लगता है। तभी यातायात पुलिस का होमगार्ड आकर मोबाइल से चालान करता है। चालक व परिचालक चालान की कार्रवाई का विरोध करते हैं। बहस होती है। परिचालक वीडियो बनाकर बात कर रहा है। कहता है कि रोडवेज का चालान कर रहे हैं। यह प्राइवेट खड़ी है। इसका चालान नहीं किया जा रहा है। होमगार्ड भी हां कहता है।
रोडवेज के आरएम बीपी अग्रवाल का कहना है कि मामले में एआरएम के माध्यम से जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच के आदेश किए गए हैं।
_________________________
आगरा यूथ फेस्टीवल के लिए 30 प्रतिभाओं का चयन
आगरा। आगरा यूथ फेस्टीवल के 30 जून से 2 जुलाई को तीन दिवसीय ग्रैंड फिनाले में होने वाले धमाल के लिए 30 प्रतिभाओं ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। पिछले सप्ताह के 12 और इस सप्ताह के 18 चयनित प्रतिभाओं को मिलाकर 30 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के टिकट प्रदान किए गए हैं।
सोमवार से बृहस्पतिवार तक सभी कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन ओपन रहेंगे। शुक्रवार व शनिवार को ऑडिशन और रविवार को फिनाले के लिए चयन होगा। वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने बताया कि इस सप्ताह लगभग 140 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
तीन दिवसीय क्लोजिंग सेरेमनी पर फैशन शो का आयोजन भी होगा। मिस्टर, मिस एवं मिसेस आगरा और मिस इंडिया हेरिटेज 2023 की ताजपोशी भी विभिन्न सेलिब्रिटी एवं मिस यूनिवर्स नेहल चुडासमा करेंगी।
_______________________
आगरा। पं. रघुनाथ तलेगाँवकर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नाद साधना प्रातःकालीन संगीत सभा 31वाँ वार्षिक समारोह आयोजन ललित कला संस्थान के संस्कृति भवन में किया गया।
कार्यक्रम में नीपा साहा, ईशा सेठ, अभिलाषा शुक्ला, आर्ची, गोपाल मिश्रा, जतिन नागरानी, सुधीर कुमार एवं हर्षित आर्य, डॉ लोकेन्द्र तलेगाँवकर, पं रवीन्द्र तलेगाँवकर, अर्पित मोदी, शुभ्रा तलेगाँवकर, प्रतिभा तलेगाँवकर, विदुर अग्निहोत्री, डॉ नीलू शर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विशिष्ट प्रस्तुति के रूप में नासिक से पधारे अतिथि कलाकार डॉ आशीष रानाडे का शास्त्रीय गायन हुआ। डॉ आशीष रानाडे को “नाद गौरव,” डॉ नीलू शर्मा को “नाद सहोदर,” विदुर अग्निहोत्री को “नाद साधक” सम्मान दिया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ विजय पाल सिंह चौहान, अनिल वर्मा, अरविन्द कपूर, डॉ मंगला मठकर एवं प्रतिभा ने किया। संचालन कवि सुशील सक्सेना सरित ने किया।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments