ताजमहल के निकट दो घटनाओं से हड़कंप

नशेबाज ड्राइवर ने डिवाइडर पर चढ़ा दी कार, पर्यटक बाल-बाल बचे 
आगरा, 29 मई। ताजमहल के पश्चिमी गेट के निकट पार्किंग के पास शराब के नशे में धुत्त प्राइवेट टैक्सी चालक की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कई पर्यटक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद चालक कार से उतर कर लोगों से नशे में अभद्रता करता नजर आया। पुलिस भी उसे छोड़ कर चली गई। कार से आए पर्यटकों के ताजमहल से लौटने पर ट्रेवल्स द्वारा दूसरे चालक को भेजकर कार से उन्हें ले जाया गया।
आज सोमवार सुबह दस बजे के लगभग दिल्ली नंबर की प्राइवेट टैक्सी कार DL6CN 6855 पर्यटकों को लेकर ताजमहल घुमाने के लिए आई थी। पर्यटकों को उतारने के बाद कार चालक ने कार में बैठकर जमकर शराब पी। इसके बाद शराब के नशे में कार स्टार्ट कर दौड़ा दी। चालक से स्टेयरिंग नहीं संभल रहा था और कार लहराने लगी। यह देखकर वहां से गुजर रहे पर्यटकों में भगदड़ मच गई। कार चालक ने पश्चिमी गेट पार्किंग के पास कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। कार डिवाइडर के दूसरी तरफ लटक कर रुक गई।
हादसे के बाद कार चालक उतरा और नशे में लोगों से अभद्रता करने लगा। मौके पर पार्किंग के कर्मचारियों ने उसे डांटा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत देखी और कर्मचारियों से उसके नशे में आने पर बताने की कहकर चले गए। इसके बाद भी चालक हंगामा करता रहा।
चालक की गलती से बड़ा हादसा हो सकता था। पास ही फुटपाथ पर पेड़ों की छांव में लोग लेटे हुए थे और इस रोड पर हर वक्त तमाम पर्यटक मौजूद रहते हैं, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर ट्रेवल्स कंपनी के द्वारा दूसरा चालक भेजा गया और नया चालक पर्यटकों को वहां से लेकर गया। पुलिस ने कार का चालान कर दिया।
____________________________
रॉयल गेट पर लगाए भारत माता की जय के नारे
इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र से आए पर्यटक दंपत्ति ने अपने बच्चे के साथ ताजमहल के रॉयल गेट में प्रवेश करते समय भारत माता की जय के नारे लगाए। सुरक्षाकर्मी ने उन्हें पकड़ लिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अधिकारियों के सामने पेश किया गया। घटना के बारे में उनसे लिखित कबूलनामा लिया गया। दंपत्ति को चेतावनी देकर छोड़ा गया। 
ताजमहल में नारे लगाना और किसी तरह का प्रचार करना प्रतिबंधित है। रविवार दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र से दंपत्ति अपने 10 साल के बच्चे के साथ ताजमहल देखने पहुंचे। रॉयल गेट से प्रवेश करते समय जैसे ही बच्चे की नजर सामने ताजमहल पर गई, वह जोर से चिल्लाया। भारत माता की जय..., दंपत्ति ने भी बच्चे के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए। पास खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक लिया। सुरक्षाकर्मी दंपत्ति को एएसआई अधिकारियों के पास ले गए। जहां उनसे एएसआई ने घटना के बारे में लिखित स्वीकरोक्ति (कबूलनामा) लिया।
ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि चेतावनी देकर पर्यटक को छोड़ दिया है। यदि कोई वीडियो या फोटो वायरल होगा तो उनके विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा। दंपत्ति का नाम, पता व अन्य जानकारी दर्ज कर ली गई है।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments