ब्रज में यमुना रिवर क्रूज योजना क्रियान्वित की जाए, चैंबर की मुख्यमंत्री से मांग
आगरा, 29 मई। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की जिला शाखा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मांग की है कि काशी के गंगा विलास क्रूज की तर्ज पर ब्रज क्षेत्र में यमुना नदी पर यमुना रिवर क्रूज योजना क्रियान्वित की जाए, जो वृंदावन के केशीघाट से प्रारंभ होकर मथुरा के विश्राम घाट, आगरा के हाथी घाट होते हुए बटेश्वर धाम के घाट पर पूर्ण हो।
चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल एवं पर्यटन विकास प्रकोष्ठ के को-चेयरमैन राहुल जैन द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह रिवर क्रूज उत्तर प्रदेश टूरिज्म पॉलिसी 2022 में वर्णित ब्रज आध्यात्मिक सर्किट को संपूर्ण रूप से आवृत करता है। इस रिवर क्रूज के माध्यम से अधिक से अधिक श्रद्धालु एवं पर्यटक ब्रज क्षेत्र के महत्वपूर्ण मंदिरों, धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे, जिससे क्षेत्र में पर्यटन में बढ़ोतरी हो सकती है। रोजगार के नए अवसर भी सृजन हो सकेंगे। पत्र में कहा गया है कि रिवर क्रूज बनने से यमुना नदी में जलभराव लगातार बना रहेगा, जिससे निरंतर जलभराव के लाभ भी इस क्षेत्र को प्राप्त होंगे।
________________________
Post a Comment
0 Comments