खबरें खेल जगत की........
आगरा, 24 मई। द्वितीय जिला कराटे चैंपियनशिप में आगरा कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लेकर दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।
स्वर्ण पदक : मनीषा चौहान, भरत जयसवाल, रजत पदक हिमांशु कुशवाह और कांस्य पदक अर्नव चौहान, काव्यांश गौतम की झोली में आए। पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 28 मई को स्टेट कराटे चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मनमोहन चावला ने किया। टीम के मुख्य प्रशिक्षक देवजीत घोष, निर्मल गोस्वामी, शरद कुमार, रुपेश अग्रवाल, नूर मोहम्मद, सोनी पांडे, बृजेश निगम, आकाश शुक्ला, रूप सिंह आदि ने इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
_________________________
आगरा। मिल्टन पब्लिक स्कूल में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने नौ स्वर्ण पदक, तीन रजत एवं पांच कांस्य पदक जीते।
स्कूल के 17 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा सात की दिव्या, सृष्टि, कक्षा तीन के सूर्यांश, कक्षा चार की अलाना, मिशिका, श्रेया, कक्षा पाँच की अंकिता, कक्षा छः की सुकृति तथा कक्षा नौ की दिव्यांशी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। कक्षा तीन के आद्विक, मयंक एवं समय ने रजत पदक पाए। कक्षा तीन की अमायरा, कक्षा चार की परिधि कक्षा नौ की सिया, रिदिमा तथा कक्षा दस के अभि ने कांस्य पदक जीते। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन डॉ. सुशील गुप्ता, प्राचार्य ने उनकी सराहना की।
_________________________
Post a Comment
0 Comments