खबरें आगरा की........

आयकर विभाग में 45 यूनिट रक्तदान
आगरा, 24 मई। आयकर विभाग द्वारा आज बुधवार को आयकर भवन आगरा में आयोजित रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर में प्रधान आयकर आयुक्तद्वय एस नय्यर अली नजमी एवं विनय कुमार करण के साथ अमरजोत संयुक्त निदेशक (आयकर जाँच), सहायक आयकर आयुक्त राहुल कुमार सिंह एवं विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में समर्पण ब्लड बैंक के निदेशक ब्रजमोहन अग्रवाल, प्रबन्धक अरविन्द आचार्य, समर्पण हॉस्पिटल के निदेशक राकेश सुरेका उपस्थित रहे। शिविर आयोजन में आयकर अधिकारी (मुख्यालय) तरुण सिंह सैनी एवं विजय नारायण तथा आयकर अधिकारी (जनसम्पर्क) सोहन लाल, आयकर राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन आगरा एवं आयकर कर्मचारी महासंघ, आगरा परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।
__________________
एमएसएमई इकाइयों को राहत दे सरकार
आगरा। नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल नई दिल्ली के उप निदेशक बी प्रभाकर ने आज बुधवार को यहां उद्यमियों से एमएसएमई इकाइयों में सामरिक निवेश योजना की जानकारी मांगी गयी।
नेशनल चैम्बर भवन में हुई इस बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि टीटीजेड होने के कारण यहां कई प्रतिबंध लगे हैं। यहां एकीकृत कोल्ड चेन्स एवं शीतगृह उद्योग, पर्यटन उद्योग, गारमेन्ट टैक्सटाइल्स, सेवा के क्षेत्र में सड़क निर्माण कांट्रेक्टर में सम्भावना है।
एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल ने बताया कि एमएसएमई इकाइयों की दशा बदतर होती चली जा रही है। उन्हें आज तक ईएमआई देने में कठिनाई  हो रही हैं। अतः इस अतिरिक्त ऋण पर ब्याज में सरकार द्वारा छूट दी जाती है तो एमएसएमई इकाइयों को बड़ी राहत मिलेगी। फिक्की सीआईआई समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनूप गोयल ने कहा कि शहर में कॉमन ईटीपी (एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित किये जाये। 
चैम्बर ने अवगत कराया कि गुणवत्ता की कौशल विकास एजेंसियां आगरा में कम हैं। निजी संस्थाओं को सहायता प्रदान कर गुणवत्ता युक्त कौशल विकास एजेंसियां खोली जा सकती हैं। बैठक में पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अतुल मित्तल, जगदीश मित्तल, अजय कुमार शर्मा, अश्विनी पालीवाल भी उपस्थित थे।
_________________________
ट्रैफिक पुलिस लेगी व्यापारियों को साथ 
आगरा। जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक एडीएम यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समस्याओं को रखा जिन्हे एडीएम ने हल कराने का आश्वासन दिया। बैठक के तय किया गया कि यातायात पुलिस शहर के यातायात को सुधारने के लिए व्यापारियों को साथ लेकर अभियान चलाएगी। बैठक में एसीपी ताज सुरक्षा  सैयद अरीब अहमद व एसीपी राकेश कुमार भी उपस्थित रहे। व्यापारियोंका प्रतिनिधित्व टी एन अग्रवाल, जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़, आशोक मंगवानी, रमनलाल गोयल, आशीष शर्मा, राजीव गुप्ता, अशोक लालवानी, सुशील नोतनानी, विजय बंसल, तरूनसिंह, संजय अरोरा, राजेश अग्रवाल, मनीष बंसल, अशोक जैसवानी, नरेंद्र अमरनानी, अंशुल अग्रवाल, योगेश रखवानी आदि ने किया।
_________________________
किन्नर ने की सिपाही से मारपीट!
आगरा। थाना ट्रांस यमुना के अंतर्गत टेढ़ी बगिया चौराहे पर एक किन्नर द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से मारपीट किए जाने का समाचार है।
कहा जा रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी व होमगार्ड चुपचाप इस वाक्ये को देखते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने किन्नर को पकड़ा और पुलिस बूथ तक ले आए, लेकिन कुछ ही देर में किन्नर वहां से चकमा देकर भाग निकला।
_________________________
13 देशों से आए 31 मेहमान, भारतीय संस्कृति से की पहचान
आगरा। भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा 20 से 29 मई तक आयोजित हिन्दी विश्व यात्रा कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को 13 देशों (आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इटली, जापान, पोलेण्ड, मोरिशियस, कजाकिस्तान, कोरिया, तन्जानिया, फिजी, श्रीलंका, रशिया, तजाकिस्तान) के 31 हिन्दी के विद्यार्थी नगर भ्रमण के लिए पहुंचे। फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत माथे पर तिलक व गले में माला और श्रीकृष्ण व राधा नाम का पटका पहनाकर किया। भारतीय संस्कृति संबंध परिषद के कार्यक्रम अधिकारी चित्याला महेश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वात्सल्य उपाध्याय, सुनील करमचंदानी भी मौजूद रहे।
_________________________

मेट्रो का विस्तार कीठम तक करने के सुझाव का लिया संज्ञान
आगरा। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा आगरा मेट्रो के संचालन के विषय में अपने कुछ सुझाव रखे थे, जिसमें मुख्य रूप से मेट्रो को सिकंदरा से कीठम तक ले जाने की मांग मुख्य थी। इसी संदर्भ में फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने हाल ही में उक्त सुझावों को केंद्रीय विकास मंत्री हरदीप पुरी के समक्ष भी रखा था। हरदीप पुरी के निर्देशानुसार सचिव जी.विजयकुमार  ने उ.प्र. के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। भूपेंद्र सिंह सोबती ने उक्त कार्यवाही का स्वागत किया है।
__________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments