दो हजार के नकली नोट बैंक में जमा करा रहा सराफा कारोबारी हिरासत में
आगरा, 24 मई। थाना रकाबगंज क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक में एक सराफा कारोबारी का पुत्र करोड़ों रुपये जमा करने के लिए पहुंचा था। इसमें दो हजार के कुछ नोट नकली थे। नोट पकड़े जाने पर बैंक में खलबली मच गई। मैनेजर की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा कारोबारी के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली में चौबे जी के फाटक पर .... अर्नामेंट के नाम से शोरूम है। यहां चांदी का काम होता है। कारोबारी का बेटा बुधवार दोपहर में रकाबगंज स्थित एसबीआई बैंक में दो करोड़, 85 लाख रुपये जमा करने के लिए गया पहुंचा, इसमें दो हजार के 13 नोट नकली थे।
मैनेजर अशोक कर्दम की सूचना पर इंस्पेक्टर रकाबगंज प्रदीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मैनेजर ने कारोबारी के पुत्र के खिलाफ नकली करेंसी बदलने के मामले में तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। व्यापारी के पुत्र को हिरासत में भी ले लिया गया। बैंक मैनेजर ने शिकायत की है कि एक दिन पहले मंगलवार को भी जब यह पैसे जमा करने के लिए आए थे, उस समय दो हजार के तीन नोट नकली निकले थे।
______________________
Post a Comment
0 Comments