विधायक धर्मेश ने व्यापारी पर दर्ज कराया मुकदमा
आगरा, 25 मई। छावनी विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने डॉ गिर्राज सिंह धर्मेश अक्सर किसी न किसी कारणों से चर्चा में रहते हैं। इस बार वे एक व्यापारी पर मुकदमा दर्ज करवा कर चर्चा में हैं। विधायक ने अपना नाम लिखा बोर्ड उखाड़ कर कूड़े में फेंकने का आरोप लगाकर अपमानित करने और प्रोटोकाल उल्लंघन का आरोप लगाकर इस व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
विधायक धर्मेश ने आरोप लगाया है कि ग्वालियर रोड के पास डिफेंस स्टेट पानी की टंकी के पास उनके नाम का बोर्ड लगा हुआ है। बोर्ड देखकर जनता उनका घर आसानी से ढूंढ लेती थी और घर आकर परेशानी बता लेती थी। डिफेंस स्टेट फेस-1 निवासी संजय सचदेवा ने जानबूझकर द्वेष भावना से उनका नाम लिखा बोर्ड उखाड़ कर कूड़े में फेंक दिया।
विधायक डॉ जी एस धर्मेश का कहना है कि पिछली सरकार में वह राज्य मंत्री थे और अभी विधायक हैं। एक विधायक का प्रोटोकॉल शासन के प्रमुख सचिव से बड़ा होता है, संजय सचदेवा द्वारा जानबूझकर उनका अपमान किया है। उनके इस कृत्य से विधायक की छवि को धक्का लगा है।
_________________
Post a Comment
0 Comments