खबरें आगरा की..........
आगरा, 26 मई। होटल जे पी पैलेस में आगामी 16, 17, 18 जून को होने जा रहे भारतीय एवं उद्योग सम्मेलन के घोषणा पत्र का विमोचन आज शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के चेयरमैन एवं एफमैक अध्यक्ष पूरन डाबर, समन्वय समिति के चेयरमैन व नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल के साथ कार्यक्रम संयोजक व लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल उपस्थित थे।
पूरन डाबर ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि इस आयोजन में विशेषज्ञों द्वारा देश व प्रदेश के उद्योगों व विकास से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा होगी। राजेश गोयल ने बताया कि सम्मेलन में भारतीय उद्योगों के पुरातन व वर्तमान की स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत परिचर्चा की जायेगी। सम्मेलन में भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि वरिष्ठ उद्यमी, विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। मनीष अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार, राष्ट्रीय चिन्तक एवं नवीन स्टार्टअप भी भाग लेंगे।
आयोजन समिति चेयरमैन एवं एफमैक अध्यक्ष पूरन डाबर तथा समन्वय समिति के चेयरमैन, चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने उप मुख्यमंत्री से इस औद्योगिक सम्मेलन के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण स्वीकार करने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने सहमति प्रदान की।
_____________________
आगरा। एक डॉक्टर दंपति ने पुलिस पर अभद्रता कर उनका क्लीनिक बंद कराने, आवास का रास्ता अवरुद्ध करने और मुकदमे दर्ज करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डॉक्टर दंपति ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है। मामले में एसीपी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश थाने को दिये हैं।
शिकायत के अनुसार, डॉ.गरिमा गुप्ता और उनके पति डॉ. भूपेन्द्र गुप्ता ने प्रतापनगर में एक मकान खरीदा था। इसी कॉलोनी में भाजपा के नेता गौरव बंसल और बृजमोहन बंसल भी रहते हैं। इन लोगों ने डाक्टर दंपत्ति के घर की दीवार के पास लगे गेट को अवैध रूप से बंद कर दिया है। गेट खोलने के लिए कहने पर
उन्हें धमकी देकर शांत कर दिया। इसके बाद डाक्टर दंपत्ति ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की। चौकी इंचार्ज ने मौके का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गेट बंद होने से कूड़ा और कचरा एकत्र हो रहा है। यह मानव के स्वास्थ्य के लिए खतरा है।
डाक्टर दंपत्ति ने विगत 23 मई को गेट खुलवाकर सफाई कराने का प्रयास किया तो उपरोक्त भाजपा नेताओं के साथ करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने अभद्रता की। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने डाक्टर दंपत्ति की बात को अनसुना कर दिया और उन्हें अपराधी की तरह से थाना जगदीशपुरा में ले गई। थाने में मोबाइल भी छीन लिया। किसी तरह से डाक्टर दंपत्ति ने कमिश्नर के पेशकार को सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें थाने से छोड़ा गया। इस घटना से डाक्टर दंपति भयभीत है। उन्हें डर है कि उनके साथ कोई भी हो सकती है।
__________________________
आगरा। आरबीएस डिग्री कॉलेज में अंडर-19 क्रिकेट कैंप शुरू हो चुका है। पहले दो दिन दो दर्जन से अधिक क्रिकेट प्रशिुक्षओं ने कैंप में प्रतिभाग किया। इन क्रिकेटर्स का आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि पहले दिन जहां प्रशिक्षु क्रिकेटरों का एक- दूसरे से परिचय कराया गया और खेल की बेसिक जानकारी दी गई। टेक्निक पर बात की गई। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को इन बच्चों को क्रिकेट के खेल में फील्डिंग करने के दौरान हर नियत स्थान की अहमियत बताई गई। कैच लेने की प्रैक्टिस कराई गई।
आयोजन सचिव डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन ने बताया कि बच्चों को बताया गया कि कैच लेने के दौरान उनकी पोजीशन कैसी रहे ताकि वह चोटिल न हों। एक-एक बच्चे को खेल के शुरुआती पहलुओं से अवगत कराया गया। उनकी जिज्ञासाएं शांत की गई। निशात हुसैन ने बताया कि कैंप एक माह चलेगा। कुछ बच्चों के स्कूल 30 मई के आसपास बंद होंगे। इसके बाद और ज्यादा बच्चे कैंप से जुड़ेंगे। कुछ बालिकाएं भी कैंप से जुड़ी हैं, जल्दी उनका एक अलग ग्रुप बना कर उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
____________________________
आगरा, 26 मई। मेयर हेमलता दिवाकर और 100 वार्ड के पार्षद 27 मई, शनिवार को सूरसदन में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए नगर निगम द्वारा पार्षदों को आमंत्रित किया गया है, समारोह का समय पूर्वाह्न 11 बजे से है। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा होंगे।
मेयर हेमलता दिवाकर दोपहर 12.20 बजे शपथ लेंगी। उन्हें मंडलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद मेयर द्वारा पार्षदों को शपथ दिलवाई जाएगी। पार्षदों को समूह में बुलाने की तैयारी है, एक बार में 10 से 20 पार्षद बुलाए जाएंगे।
सूरसदन में एक हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां हैं। पार्षद अपने समर्थकों के साथ आएंगे, इसके साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी शामिल होंगे। ऐसे में सूरसदन के बाहर भी इंतजाम किया गया है, यहां स्क्रीन लगाई जाएगी और लोग बाहर बैठकर भी समारोह को देख सकेंगे। समारोह में शामिल होने वाले लोगों को खाने के पैकेट भी दिए जाएंगे। इसके लिए भी इंतजाम किया गया है।
___________________________
आगरा। परशुराम विप्र जागृति मंच द्वारा सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन 18 जून को होटल चाहत पैलेस नरीपुरा जगनेर रोड पर किया जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन पूर्व सूबेदार मेजर एम एल उपाध्याय ने कटरा बजीर खा पर किया गया।
पोस्टर विमोचन के साथ ही संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए एक आयोजन समिति घोषित की, जिसमें परिचय सम्मेलन अध्यक्ष विकास शर्मा उपाध्यक्ष एम सी शर्मा, परिचय सम्मेलन प्रभारी जितेंद्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेंद्र शर्मा, पंजीकृत केंद्र सह संयोजक प्रभारी संजय शर्मा, पंजीकृत केंद्र सह संयोजक लक्ष्मीकांत शर्मा, ललित नारायण शर्मा, हर्ष शर्मा, दीपक शर्मा, सुभाष गौतम, मोहन उपाध्याय, आयोजन स्थल व्यवस्था प्रमुख नीरज रावत को बनाया गया। परिचय सम्मेलन मैं पंजीकृत कराने के लिए संगठन की ओर शहर में 22 पंजीकृत केंद्र बनाए गए हैं।
____________________
Post a Comment
0 Comments