खबरें आगरा की......2
आगरा, 28 मई। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने श्रीजैन मंदिर शौरीपुर, बटेश्वर में आज रविवार को संगोष्ठी में शिरकत की। उन्होंने कहा कि बटेश्वर-शौरीपुर तीर्थ क्षेत्र को बड़ा पर्यटन क्षेत्र बनाने की योजना पर काम चल रहा है। नसीरपुर, शौरीपुर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म स्थली बटेश्वर को मिलाकर यहां बड़ा तीर्थस्थल बनाया जाएगा।
कार्यक्रम तीर्थंकर भगवान महावीर के 2050 वें मोक्ष कल्याणक श्रुवपंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि नसीरपुर के बीहड़ इलाके में इको टूरिज्म स्थापित किया जाएगा। इस क्षेत्र के लिए 75 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत होने के बाद बटेश्वर मंदिर के घाटों से काम शुरू हो चुका है। ईको टूरिज्म की दिशा में भी जल्द कार्य प्रारंभ होगा।
संगोष्ठी के समापन के बाद पर्यटन मंत्री ने बटेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि बटेश्वर धाम का अपना महत्व है। यहां यमुना नदी पूर्व से पश्चिम बहते हुए पांच किमी. पीछे की ओर बहती है। उन्होंने घाटों के जीर्णोद्धार के कार्य की जानकारी भी ली।
____________________________
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय ने रविवार
को मीठे शरबती दूध का वितरण रविवार को महाराजा अग्रसेन चौक फौवारा पर आयोजित किया। कार्यक्रम के संयोजक अशोक अग्रवाल, संजय वर्मा, सौरभ सिंघल, रिंकू वर्मा, आनंद मंगल, प्रदीप अग्रवाल, उमेशबाबू अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, अनिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता शशि अग्रवाल आदि रहे।
____________________________
आगरा। सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से संचालित क्रांति तीर्थ श्रंखला में रविवार शाम बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में ताजनगरी के 15 क्रांतिवीरों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। इन क्रांतिवीरों में हार्डी बम कांड के रोशन लाल गुप्त करुणेश, वासुदेव गुप्ता, रामप्रसाद भारतीय, आजाद हिंद फौज से जुड़े पिलादा राम बब्बर, शीतला गली में बम बनाने का कारखाना लगाने वाले गौरी शंकर गर्ग, अध्यापक राम रतन, गांव सरेंधी के गजाधर सिंह, राधामोहन गोकुल, सोहनलाल शर्मा, गांव खाड़ा के उल्फत सिंह यादव, भूपाल सिंह कोठिया, ब्रिटिश सरकार के खजाने लूटने वाले बच्चा बाबू, ठाकुर राम सिंह, मोतीगंज की सभा में शहीद होने वाले बालक परशुराम और वीर गोकुला जाट शामिल रहे।
समारोह-अध्यक्ष पद्मश्री साहित्यकार डॉ. उषा यादव, मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मुख्य वक्ता विद्या भारती के पूर्व महामंत्री एवं वर्तमान में सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी और स्वागताध्यक्ष डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में होटल टूरिस्ट मैनेजमेंट विभाग के निदेशक प्रो. लवकुश मिश्रा ने इन क्रांतिवीरों के परिजनों को सम्मानित किया। संचालन राज बहादुर सिंह राज ने किया।
___________________
Post a Comment
0 Comments