दो बच्चों की मां सत्येन्देश्वरी किरन ने नेशनल मास्टर्स वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक
आगरा, 27 मई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह हीरा की पत्नी, दो बच्चों की मां सत्येन्देश्वरी किरन ने नेशनल मास्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
हैदराबाद में चल रही इस प्रतियोगिता में सत्येन्देश्वरी किरन ने अपने वजन वर्ग में देशभर से आए दो दर्जन से अधिक भारोत्तोलकों से अधिक वजन उठाकर अपना डंका बजा दिया। द्विदिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन उत्तर प्रदेश की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग में बरौली अहीर ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत सत्येन्देश्वरी किरन ने प्रतिभाग किया। 40 वर्ष उम्र के 71 किलोग्राम भार वर्ग में सत्येन्देश्वरी ने स्नैच में 46 किलो और क्लीन एंड जर्क में 60 किलो सहित कुल 96 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
दो बेटियों की मां हैं किरन
दो बेटियों की मां सत्येन्देश्वरी किरन ने अपना स्वर्ण पदक अपनी दोनों बेटियों के नाम किया। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर स्वर्णिम सफलता मिलना आगे बढ़ने का हौसला देता है। किरन के पिता एस बी मथुरिया सीओ एलआईयू रह चुके हैं। सत्येन्देश्वरी की सफलता पर जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश महाजन, आगरा जिला मास्टर्स हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सोई, आगरा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार, आगरा जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष राहुल सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी ने हर्ष व्यक्त किया।
कई सफलताएं दर्ज हैं किरन के नाम
हैदराबाद में स्वर्ण पदक जीतने से पहले सत्येन्देश्वरी किरन के नाम कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा वह 2002 जूनियर विश्व चैंपियनशिप ताइवान में रजत, सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2005 केरल में स्वर्ण, 2006 सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग में रजत, चेन्नई सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2007 में स्वर्ण, 2017 नेशनल चैंपियनशिप जम्मू-कश्मीर स्वर्ण पदक एवं स्ट्रांग वूमेन ऑफ इंडिया के अलावा राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता श्रीनगर में स्वर्ण पदक जीता।
_________________
Post a Comment
0 Comments