Sports News: खबरें खेल जगत की....

आगरा के मंजोत सिंह का चयन भारतीय आईसस्टॉक टीम में
आगरा, 02 मार्च। शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मंजोत सिंह का चयन भारतीय आईसस्टॉक टीम में किया गया है। टीम तीन से 12 मार्च तक ऑस्ट्रिया (केपफेनबर्ग) में आयोजित होने वाली वर्ल्ड आईसस्टॉक चैंपियनशिप में भाग लेगी।
आईसेस्टॉक एक टार्गेट का गेम है, जिसमें एक स्टॉक, जिसका वजन 4+ किलोग्राम होता है, सेट टार्गेट्स पर हिट करके पॉइंट्स स्कोर किए जाते हैं। 
मंजोत सिंह शहर के यह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। मंजोत सिंह का चयन हाल ही में श्रीनगर गुलबर्गा में संपन्न हुई राष्ट्रीय आईसस्टॉक चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन करने के आधार पर किया गया है। इससे पूर्व भी मंजोत सिंह खेलो इंडिया और विंटर आईसस्टॉक गेम्स में कई बार पदक जीत कर आगरा का एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उत्तर प्रदेश आईसस्टॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सैयद रफत ज़ुबैर रिज़वी, उत्तर प्रदेश आईसस्टॉक की महासचिव डॉ.किरन कश्यप, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, जसबीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह, राजविंदर कौर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रश्वरी किरण ने मंजोत सिंह को शुभकामनाएं दी हैं।
______________________________________
फैमिली स्पोर्ट्स डे का आयोजन संपन्न
आगरा, 02 मार्च। आगरा आईटी एसोसिएशन द्वारा सेंट जॉन्स क्रिकेट ग्राउंड में फैमिली स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में क्रिकेट टूर्नामेंट मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें D-Link Riders टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। इसके अलावा, बच्चों और परिवारों के लिए रेस, बैडमिंटन, फन गेम्स और झूलों की विशेष व्यवस्था की गई। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments