भांजा मामी को भगा ले गया तो मामा ने कर दी बहन की हत्या, बोरे में रखकर शव फेंकते समय खुलासा!

आगरा, 03 मार्च। ट्रांस यमुना के टेढ़ी बगिया में सोमवार को खाली भूखंड के कूड़े के ढेर में बोरे में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार भाई द्वारा अपनी बहन की हत्या करने का मामला सामने आया। पता चला है भाई अपने भांजे से नाराज था, जो उसकी पत्नी यानि मामी को भगा ले गया था, इसी नाराजगी में उसने भांजे की मां यानि अपनी बहन की हत्या कर दी। बताया गया है कि किराएदारों ने भाई को बोरा फेंकते हुए देख लिया था।
घटना सुबह छह बजे की है। टेढ़ी बगिया में महावीर के मकान में किराए पर रहने वाले बेलदार रवि को बराबर वाले खाली भूखंड में अन्य किराएदार संतोष की पत्नी ने बोरा फेंकते देखा। बोरे से महिला के पैर बाहर निकल रहे थे। महिला ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी।
सामने मकान में रहने वाले प्रताप सिंह उसके परिवार और गली के लोग वहां जुट गए। बोरा खोलने पर शव प्रताप सिंह की पत्नी 45 वर्षीय गीता का निकला। गीता की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई थी।
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि गीता का भाई रवि अपनी पत्नी रोशनी के साथ एक वर्ष पहले किराए रहने आया था। गीता के बेटे भूरा के अपनी मामी से प्रेम संबंध हो गए। भूरा 16 फरवरी को वह मामी रोशनी को लेकर चला गया था। परिवार के लोग दोनों को लेकर आए, रोशनी भूरा के साथ रहने पर अड़ी थी। वह पति को छोड़ कर भूरा के साथ चली गई थी। जिससे रवि क्रुद्ध था।
सोमवार सुबह प्रताप सिंह के घर के बगल के प्लाट में रवि बोरा फेंक रहा था, बोरे से पैर बाहर निकल रहे थे। पड़ोसियों ने शोर मचा दिया, रवि वहां से भाग गया। बोरा खोलने पर उसमें प्रताप सिंह की पत्नी गीता देवी का शव था। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments