Agra News: खबरें आगरा की.....

श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल का रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आठ को अग्रवन में
आगरा, 02 मार्च। श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल तृतीय रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर 08 मार्च को लगाएगा।शिविर का उद्घाेषणा समारोह बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान कहा गया कि मंदिर परिसर में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के अतिरिक्त किसी अन्य संस्था का आयोजन नहीं होगा। 
शिविर वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन प्रथम तल पर सुबह 10 बजे से सायं 04 बजे तक लगेगा। शिविर में स्त्री, गुर्दा, फिजिशियन, नेत्र, हृदय, दंत, नस, हड्डी और नाक कान गला रोग सहित स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा। दिल्ली के विशेषज्ञ भी शिविर में परामर्श देंगे। संस्था द्वारा हर तीन माह में मोतियाबिंद के छह निःशुल्क आपरेशन का प्रकल्प चल रहा है। शिविर के रजिस्ट्रेशन आदि भी निःशुल्क हैं, जिसके लिए संजय अग्रवाल से 9219182315 पर और दिलीप भंडारी 8273412810 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पार्षद हरिओम बाबा, महामंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष अशोक सिंघल और संजीव अग्रवाल, दिलीप भंडारी आदि ने दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।______________________________________
गायिका मनु कौर को मिला 'बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर' अवार्ड
आगरा, 02 मार्च। राजधानी नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित "द एक्सीलेंस एचीवर अवार्ड समारोह में टी-सीरीज फेम ताजनगरी की गायिका मनु कौर को 'बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर' का अवार्ड प्रदान किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि, फिल्म अभिनेता डेनो मोरेया ने यह अवार्ड गायिका को सौंपा। अभिनेता ने अपने सम्बोधन में कहा, "यह अवार्ड उन कलाकारों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने अद्वितीय हुनर से कला और संगीत की दुनिया में नया आयाम स्थापित किया है।" इस मौके पर प्रसिद्ध अभिनेत्री नेहा कोपकर भी उपस्थित थीं। उन्होंने अवार्ड समारोह के दौरान गायिका को बधाई दी और उनके संगीत के प्रति समर्पण की सराहना की। गायिका मनु कौर ने अवार्ड मिलने का श्रेय अपने माता से मिले प्रोत्साहन को दिया।
______________________________________
कन्याओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरू 
आगरा, 02 मार्च। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ने निःशुल्क कंप्यूटर केंद्र की शुरुआत की है। कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल सेंटर के द्वितीय तल पर कंप्यूटर केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईटी एक्सपर्ट अमित अग्रवाल ने किया।
प्रोजेक्ट इंचार्ज व महासचिव राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग मेधावी कन्याओं के लिए अकाउंटिंग में निपुण करने के लिए टैली, जीएसटी जैसे छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज से 30 विद्यार्थीयों के दो बैच शुरू हुए है। अध्यक्ष ओंकारनाथ गोयल ने बताया कि अव्वल बच्चों को निजी संस्थानों और कार्यालय में नौकरी भी लगवाने में सहयोग किया जाएगा। धन्यवाद कौशल किशोर सिंघल ने दिया। 
______________________________________
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री को सौंपा तीन सूत्रीय मांग पत्र 
आगरा, 02 मार्च। चेंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज की जिला इकाई और यूपी आयल मिल्स संगठन
के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान से दिल्ली में मुलाकात तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने 22 और 23 मार्च को आयोजित हो रहे 45वें ऑल इंडिया रबी सेमिनार आन आयल सीड, आयल ट्रेड इंडस्ट्री के कार्यक्रम में यूपी आयल मिल्स संगठन के नेशनल कन्वेयर दिनेश राठौड़ ने आमंत्रित किया। 
प्रतिनिधिमंडल ने मांग उठाई कि आगरा जनपद में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र की संगठित विकास के लिए आगरा में फूड पार्क की स्थापना की जाए ताकि फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को क्लस्टर (संगठित) फॉर्मेट में लगाए जा सकें। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगरा का पेठा अपनी एक पहचान रखता है। सरकार द्वारा फूड सेफ्टी के मानकों को व्यवहारिक एवं उद्योग हित में बनाने की आवश्यकता है।
प्रतिनिधिमंडल में अजय गुप्ता, भारत भगत, आशीष गर्ग, अनुज सिंघल, मनीष अग्रवाल, अपरार्क शर्मा, दीपक गुप्ता शामिल थे। 
______________________________________
अग्रसेना ने 106 यूनिट रक्त का किया संचय, दिवंगत परिवारों को अग्र रत्न सम्मान
आगरा, 02 मार्च। राष्ट्रीय अग्रसेना की ओर से कमलानगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 106 यूनिट रक्त का संचय किया गया। इस दौरान कोरोना काल में मानव सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले । दिवंगत दिनेश बंसल कातिब, रामकुमार अग्रवाल और संजय अग्रवाल के परिवार को अग्र रत्न से सम्मानित किया गया। 
शिविर का उद्घाटन लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग, सुनील विकल, अजय गर्ग, विनय अग्रवाल, पार्षद मुरारी लाल गोयल ने किया। 
अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महासचिव शकुन बंसल ने सभी का स्वागत किया।
______________________________________
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा
आगरा, 02 मार्च। ज्ञानव इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11-बी स्थित संस्थान परिसर में रविवार की शाम नन्हे-मुन्ने बच्चों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे। विशिष्ट अतिथियों में स्थानीय पार्षद निरंजन, सरस्वती शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, मंत्री महेंद्र गर्ग सीए थे।
स्कूल के डायरेक्टर्स रविकांत चावला, मयंक दुआ, अनु चावला, सुरभि दुआ, पंकज गुप्ता और विजय प्रकाश ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संरक्षिका संतोष दुआ व आशा चावला, कॉर्डिनेटर रश्मि शर्मा, दिव्या पंजवानी, ज्योति सिंह, निधि नागर, दीपिका अग्रवाल, कामिनी सुनह आदि उपस्थित थीं। 
______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments