लॉरेंस यूनाइटेड ने लीजेंड और स्टार दोनों वर्गों में फ्रांसिस एवेंजर्स को पराजित कर दिखाया || सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट

आगरा, 01 मार्च। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान पर आयोजित काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को लॉरेंस यूनाइटेड की टीम ने लीजेंड और स्टार दोनों वर्गों में फ्रांसिस एवेंजर्स को पराजित कर दिया।
लीजेंड वर्ग के रोमांचकारी मैच में टॉस लॉरेंस यूनाइटेड ने जीता और फ़्रांसिस एवेंजर्स को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में विकेट खोकर रन बनाये। सुमिल पाराशर ने 38, मनीष आसवानी ने 26, अर्पण भाटिया ने 16 और मयंक तिवारी ने 15 रन का योगदान दिया। लॉरेंस यूनाइटेड के अरुण लूथरा ने 2 और  गौरव टंडन, अंकुश कुंद्रा और हिमांशु ने 1-1 विकेट लिया। 
जवाब में खेलने उतरी लॉरेंस यूनाइटेड ने 19.5 ओवर में विकेट खोकर रन बनाकर मैच जीत लिया। डॉ. सौरभ शर्मा ने 48, गौरव टंडन ने 26, हिमांशु ने 21 और नितिन अग्रवाल ने 20 रन बनाये। सुमिल पाराशर ने 3 और अतिन मित्तल ने एक विकेट लिया। गौरव टंडन को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डॉ. उपेन्द्र नाथ गुप्ता ने दिया।
दूसरा मैच स्टार वर्ग का खेला गया जिसमें टॉस फ़्रांसिस एवेंजर्स ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैंसला लिया। लॉरेंस यूनाइटेड ने शहज़ान ख़ान के 47 बॉल पर 61 और आकाशदीप सिंह के 33 बॉल पर 47 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 169 रन बनाये। रोहन वर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 5 विकेट लिये। जसकीरत गांधी ने 2 विकेट लिये। जवाब में फ़्रांसिस एवेंजर की पूरी टीम 18.1 ओवर में 128 रन  ही बना सकी ।अर्जुन शर्मा ने 45 बॉल पर 73 और ऐश्ले जॉन ने 14 बॉल पर 11 रन बनाये। अनिकेत सिंह राजावत और रणवीर सिंह ने 3-3 आकाशदीप सिंह ने 2 और पार्थ चौधरी ने एक विकेट लिया।
लॉरेंस यूनाइटेड के आकाशदीप सिंह को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सी.बी.एस.सी. आगरा के कोऑर्डिनेटर रामानंद चौहान ने दिया। इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, डॉ. निशांत चौहान, हर्ष महाजन, अनमोल कोहली, संजय अग्रवाल, अंकुर सिंह, मुकेश आसवानी, अनमोल असीजा, अमित शुक्ला, बृजेश वर्मा, हर्षवर्धन शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंपायर शुभम सिंह व भुवनेश चौधरी थे। स्कोरिंग रोहित सिंह ने और कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की।
टूर्नामेंट के अगले मैच सात, आठ और नौ मार्च को खेले जाएंगे।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments