दस दिन पूर्व विवाहित नवदंपत्ति की कार की टक्कर से मौत, बाइक पर पत्नी को बिठाकर परीक्षा दिलाने ले जा रहा था पति

आगरा, 01 मार्च। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर ही सड़क दुर्घटना में महज दस दिन पहले विवाहित नवयुगल की मौत हो गई। बाइक सवार नवदम्पत्ति को सीकरी-दूरा मार्ग पर एक तेज गति से जाती कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर लगते ही दोनों के परिवरों में कोहराम मच गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, राजस्थान के गांव गडसिया जिला बयाना निवासी नरेंद्र (22 वर्ष) पुत्र रामेश्वर पत्नी राधा (20) को बाइक से इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने कागारौल जा रहा था। रास्ते में नूरपुर नहर के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में नरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी राधा गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आगरा के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजन घायल राधा को उपचार के लिए भरतपुर ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। 
राधा के भाई सचिन व अमन ने बताया कि विगत 18 फरवरी को ही राधा की शादी हुई थी। उसकी बड़ी बहन भी उसके पीछे दूसरी बाइक पर अपने मायके जा रही थी। शादी के दस दिन बाद ही हुई हृदय विदारक घटना में हुई नवदंपत्ति की मौत से दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments