आयकर विभाग ने डे-नाइट मैत्री क्रिकेट मैच में नेशनल चैम्बर को आठ रन से हराया
आगरा, 01 मार्च। आयकर विभाग की टीम ने नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की टीम को डे नाइट मैत्री क्रिकेट मैच में आठ रन से हरा दिया। फिरोजाबाद मार्ग पर कुबेरपुर में स्थित खेल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अंत तक रोमांच बना रहा।
आयकर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान मुख्य आयकर आयुक्त श्री एस. नायर अली नज्मी ने 20 रनों की पारी खेली रवि चतुर्वेदी की 37 रन बनाए। जवाब में नेशनल चैंबर की टीम 20 ओवर में 150 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान विषि गुप्ता एवं मोहित के 28-28 रनों की पारी खेली। आयकर विभाग की तरफ से अजीत सिकरवार और रवि चतुर्वेदी ने चार-चार एवं उदयपाल ने दो विकेट प्राप्त किए।
आयकर विभाग की टीम में राजे सिंह, अखिल श्रीवास्तव एवं दिलीप गुप्ता ने मैदान में उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण किया। अम्पायर सोबरन सिंह और संतोष केसरी थे। शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं रंजन सैनी द्वारा कमेंट्री की गई।
मैच के दौरान आयकर विभाग की तरफ से शैलेंद्र श्रीवास्तव अपर आयकर आयुक्त, हर्ष सिद्धार्थ गौतम संयुक्त आयकर आयुक्त, तरुण सिंह सैनी, अजय दुबे, अतुल चतुर्वेदी, सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
नेशनल चैम्बर की ओर से अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, आयकर प्रकोष्ठ चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, सदस्यों में संजय कुमार गोयल, मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, अनिल अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, अवनीश धवन, अनूप गोयल आदि उपस्थित थे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments