कोषाध्यक्ष पद पर रार: संजय अग्रवाल के खिलाफ विनय मित्तल ने कोर कमेटी में की शिकायत, चुनाव समिति पर उठाए सवाल

आगरा, 01 मार्च। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा के वार्षिक चुनावों में कोषाध्यक्ष पद को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। विगत दिवस चुनाव समिति द्वारा पुनर्विचार करके संजय अग्रवाल का नामांकन पुनः स्वीकार कर लिए जाने के खिलाफ कोषाध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी विनय मित्तल ने शनिवार को इस फैसले के खिलाफ कोर कमेटी में शिकायत दर्ज करा दी।
चैंबर कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में विनय मित्तल ने कहा कि 25 फरवरी को उनकी शिकायत पर चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से संजय अग्रवाल का नामांकन निरस्त कर दिया था और उन्हें (विनय को) निर्विरोध प्रत्याशी घोषित कर दिया था। पत्र में पूछा गया है कि संपूर्ण चुनाव समिति द्वारा संजय अग्रवाल का नामांकन पत्र निरस्त करने का क्या आधार था और सात सदस्यीय समिति के इस निर्णय को तीन सदस्यों द्वारा असंवैधानिक तरीके से बदल दिया गया।
पत्र में कहा गया है कि संजय अग्रवाल का नामांकन पत्र स्वीकार करने का कारण मित्तल क्रोकरी और से-कैटरर्स का स्वामित्व एक होना बताया गया है जबकि दोनों का स्वामित्व अलग-अलग है। क्या नामांकन जमा करते समय से-कैटरर्स पर कोई बकाया राशि थी, यदि हां तो उनका नामांकन स्वीकार क्यों किया गया यदि नहीं, तो उनसे रसीद संख्या 1106 से किस मद में राशि जमा कराई गई। यह रसीद इतनी हड़बड़ी में काटी गई कि उस पर तारीख भी गलत लिखी गई। क्या चैंबर अध्यक्ष समेत आठ सदस्यीय चुनाव समिति के निर्णय को चार सदस्यों द्वारा बदला जा सकता है।
विनय मित्तल ने कहा कि इस प्रकार की असंवैधानिक गतिविधियों से चैंबर की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है, इसलिए कोर कमेटी को शीघ्र इस पर विचार करना चाहिए।
_________________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments