देश का पहला हाथी मोबाइल क्लीनिक 'हाथी सेवा' लांच

आगरा, 03 मार्च। हाथियों को त्वरित और आवश्यक चिकित्सा प्रदान करने के उद्देश्य से वन्य जीव संरक्षण संस्था वाइल्ड लाइफ एसओएस ने ‘हाथी सेवा’ नामक देश के पहले हाथी मोबाइल क्लीनिक की शुरुआत की है। सेवा का औपचारिक शुभारंभ असम के काज़ीरंगा नेशनल पार्क में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय हाथी स्वास्थ्य एवं उपचार शिविर के दौरान किया गया।
‘हाथी सेवा’ नामक यह मोबाइल क्लीनिक देशभर में हाथियों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित है। हाथी सेवा का उद्देश्य वाइल्डलाइफ एसओएस के ‘भिक्षा मांगने वाले हाथियों’ के संरक्षण अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत पूरे देश में सड़कों पर भीख मांगने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी।
हाथी मोबाइल क्लीनिक में अभी तक 50 से अधिक हाथियों का सफलता पूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। यह शिविर काज़ीरंगा नेशनल पार्क एवं टाइगर रिज़र्व, और मेरापानी फॉरेस्ट डिवीजन में गश्त और वन्यजीव संरक्षण कार्यों में शामिल हाथियों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया था। इस स्वास्थ्य शिविर का अंतिम चरण मानस नेशनल पार्क में आयोजित किया जाएगा।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने यह जानकारी दी।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments