कोषाध्यक्ष पद पर बढ़ा विवाद: विनय मित्तल पर चैंबर चुनाव समिति का पलटवार, "पहले अपनी संबद्धता सिद्ध करें" || अब क्या होगा जानने को सभी उत्सुक!!

आगरा, 03 मार्च। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा के वार्षिक चुनावों में कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन करने वालों की मुश्किलें अभी खत्म होती नहीं दिख रही हैं। अब चुनाव समिति के अध्यक्ष ने कोषाध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी विनय मित्तल से उनकी सदस्यता संबंधी अभिलेख मांग लिए हैं। उन्हें चौबीस घंटे में यह अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है। 
बता दें कि कोषाध्यक्ष पद पर एक अन्य प्रत्याशी संजय अग्रवाल का नामांकन भी विवादों में फंस गया था। चुनाव समिति ने संजय अग्रवाल को अयोग्य बता दिया था। इससे विनय मित्तल के निर्विरोध चुने जाने के आसार बन गए थे, लेकिन संजय अग्रवाल द्वारा अपना पक्ष रखे जाने के बाद चुनाव समिति ने उनके मामले में चैंबर कार्यालय की गलती मानते हुए उनसे अवशेष शुल्क जमा करवाया और उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया था।
चुनाव समिति के इस निर्णय के विरोध में विनय मित्तल ने चैंबर की कोर कमेटी में अपील कर दी है। कोर कमेटी की बैठक होने से पहले ही चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय ने विनय मित्तल पर सवाल दाग दिए। सोमवार को जारी पत्र में विनय मित्तल से उनकी फर्म के  साझेदारी विलेख, जीएसटीएन, बिक्री कर पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति, फर्म के बैंक में अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता की पुष्टि करने वाला बैंक प्रमाण पत्र और दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत पंजीकरण की प्रति मांगी गई है।
विनय मित्तल को भेजे पत्र में कहा गया है कि चुनाव समिति को नामांकन के संबंध में कोई भी जानकारी या दस्तावेज मांगने का अधिकार है, यह नामांकन फॉर्म में स्पष्ट लिखा है। यदि वे दस्तावेज जमा नहीं करते हैं तो इसका नामांकन और उसके बाद की चुनावी प्रक्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिसकी जिम्मेदारी विनय मित्तल की होगी।
चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय ने चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता को भी यह जानकारी देते हुए आग्रह किया कि विनय मित्तल द्वारा दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जाने के बाद ही कोर कमेटी की बैठक बुलाई जाए, ताकि दोनों प्रत्याशियों की वैधानिक स्थिति रखी जा सके। 
पता चला है कि चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कोर कमेटी के चेयरमैन प्रेमसागर अग्रवाल को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है। 
इस बारे में पूछे जाने पर विनय मित्तल ने कहा कि उन्हें चुनाव समिति का पत्र मिल गया है, वैसे तो उनसे मांगे गए अभिलेख चैंबर में होने चाहिए, फिर भी उनसे मांगे गए हैं तो चौबीस घंटे में वे जितने दस्तावेज दे सकेंगे, उतने चुनाव समिति को उपलब्ध करा देंगे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments