Agra News: खबरें आगरा की......

मेधावी विद्यार्थियों को दिए अवार्ड एवं नगद पुरस्कार
आगरा, 03 मार्च। आगरा कालेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर  डा. एसएमएल गुप्ता स्मृति पुरस्कार, एयर कमोडोर अशोक सरकार स्मृति पुरस्कार और तारा चंदन स्मृति पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को प्रमाण पत्र व नगद पुरुस्कार प्रदान किया।  इस दौरान आयोजित व्याख्यान में विकसित भारत हेतु नवाचार के लिए जोर दिया।
डा. एसएमएल गुप्ता स्मृति व्याख्यान में मुख्य वक्ता एडीआरडीई के वरिष्ठ वैज्ञानिक विपिन वर्मा ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए युवाओं में कौशल का विकास करना होगा और रिसोर्सफुल बनना होगा। हमें अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने  मानक विकसित करने होंगे। कनाडा निवासी व विभाग के पूर्व छात्र भगवान कुमार गुप्ता ने स्वस्थ रहने के लिए ओरल हाइजीन के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने किया। रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो. संचिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूमिका रखी। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. वंदना द्विवेदी ने किया। प्रो आशीष कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इनको मिला पुरस्कार एवं नगद राशि:
डा. एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड 
(प्रशस्ति पत्र व पांच–पांच हजार रुपये नकद)
निशी एवं ऐश्वर्या राजे चौहान 
एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड 
(प्रशस्ति पत्र व पांच–पांच हजार रुपये नकद)
हम्वीर सिंह एवं अवंतिका भदौरिया  
तारा चंदन स्मृति पुरस्कार 
(प्रशस्ति पत्र व दो–दो हजार रुपये नकद)
दीप्ति एवं रोहित मिश्रा 
विज्ञान दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी विभिन्न प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया‌। प्रतियोगिता के समन्वयक चेतन गौतम थे।
________________________________________
174 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, 1050 लोगों ने लिया स्वास्थ्य जांच का लाभ
आगरा, 03 मार्च। सोमवार को जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर परिसर में श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल परिवार ने विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेंद्र चौहान, स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत अर्चित पांडे ने किया। 
अध्यक्ष विशाल बिंदल ने बताया कि शिविर में 174 यूनिट रक्तदान किया गया। 1050 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया और 165 लोगों की आवश्यक जांचें की गयीं। डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के 15 छात्र− छात्राओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों का सम्मान किया गया।  
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल और संजय अग्रवाल, पार्षद हरिओम बाबा, पूजा बंसल, कंचन बंसल, मुरारी लाल गोयल और प्रदीप अग्रवाल ने संस्था के कार्य की सराहना की। ________________________________________
19 को निशान यात्रा और 20 को होगा संकीर्तन
आगरा, 03 मार्च। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के आमंत्रण पत्र विमोचन में सोमवार को श्री श्याम सेवादार परिवार सेवा समिति के संस्थापक अंकुर खण्डेलवाल व निष्कर्ष गुप्ता ने बताया कि 19 और 20 मार्च को दो दिवसीय पांचवां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
वाटरवर्क्स के अग्रवन में भक्ति की रसधार बहेगी। अग्रवन को खाटू का कला भवन के रूप में सजाया जाएगा। अध्यक्ष रितेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि निशान यात्रा में 6 झांकियां और एक खाटू नरेश का डोला निकाला जाएगा। यात्रा मनकामेश्वर मंदिर से आरंभ होकर रामबारात मार्ग से होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर पर पहुंचेगी। हाथो में 501 निशान लिए श्यामप्रेमी चलेंगे। फूलों और गुलाल की होली खेली जाएगी। 
________________________________________
श्याम प्रेमियों ने रचाई श्याम नाम की मेहंदी 
आगरा, 03 मार्च। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर परिसर में सोमवार को मेहंदी महोत्सव मनाया गया। 
मेहंदी महोत्सव में सीमा अग्रवाल, शिल्पा, ज्योति, निधि, विनीता, रजनी, अनु, भावना शुक्ला, लतिका अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, विशाल गोयल, अमित गोयल, गौरव बंसल, केशव, राजेश जैसवाल, सुनील शुक्ला, यश अग्रवाल, सोनू गर्ग, आकाश अग्रवाल, अनूप गोयल उपस्थित रहे। 
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि फाल्गुन छठ पर मंदिर का स्थापना दिवसा मनाया जाता है।  हर वर्ष शाेभायात्रा निकाली जाती है और इसके साथ ही मंदिर परिसर में फाग खेलने की शुरुआत हो जाती है। 
________________________________________
बाइकें, स्कूटी चोरी करने वाले तीन बदमाश दबोचे
आगरा, 03 मार्च। थाना सदर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस ने सोमवार को एक वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बाइकें और स्कूटी चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 से 30 बाइकों के पार्ट्स भी बरामद किए।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि ये चोर वाहनों को चोरी करके उनका कटान करते थे।  पुलिस की पूछताछ में चोर पवन और आशु ने बताया कि उन्होंने 30 से 35 बाइकें और स्कूटी चोरी की। इनको काटकर सुल्तान नाम के युवक को बेचा था। वहीं एक और पकड़े गए बदमाश सुल्तान ने बताया कि उसके गोदाम से बरामद माल उसे पवन और आशु ने बेचा था। पुलिस इनके एक अन्य साथी की तलाश में है।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments