एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल की फैक्ट्री से साढ़े तीन लाख की नकदी चोरी
आगरा, 03 मार्च। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) के उपाध्यक्ष राजेश सहगल की सिकंदरा साइट सी स्थित फैक्ट्री राइजिंग स्टैप से साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी चोरी हो जाने की खबर है। थाना सिकंदरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।
थाने में "राइजिंग स्टैप" के एचआर अधिकारी पंकज सिंह द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि डी- 01 सिकन्दरा सी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में विगत 27 फरवरी को सायं सात बजे ताला बंद करके गए थे, अगले दिन सुबह सुबह नौ बजे आफिस आये तो प्रबन्धक के आफिस का ताला टूटा मिला। टेबल की दराज भी टूटी मिली जिसमें रखे लगभग तीन लाख, चालीस हजार रुपये और फर्म का पैन कार्ड गायब था।
राजेश सहगल ने बताया कि फैक्ट्री की खिड़की और दो दरवाजों के ताले तोड़कर यह चोरी की गई। सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस फैक्ट्री में पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी। फैक्ट्री और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। पुलिस को जल्द ही चोरी के खुलासे की उम्मीद है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments