दुर्लभ उपलब्धि: महिला ने नसंबदी के बाद कराया था रीकैनालाइजेशन, दिया तीन बच्चियों को जन्म
आगरा, 04 मार्च। जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक दुर्लभ मामला सामने आया जिसमें एक महिला ने नसबन्दी के बाद रीकैनालाइजेशन कराकर ट्रिपलेट (तीन स्वस्थ्य बच्चियों) को जन्म दिलाया गया। यह उन दंपत्तियों के लिये भी आशा की किरण है, जो रीकैनालाइजेशन द्वारा पुनः संतान सुख की इच्छा रखते है।
इस जटिल ऑपरेशन को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, एसएन मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों की टीम डा. रिचा सिंह, डा. पूनम यादव एवं डा. अभिलाषा यादव द्वारा विगत फरवरी में सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन के पश्चात गर्भवती होने की संभावना 40-50 फीसदी होती है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में ऑपरेशन के पश्चात महिला जुलाई, 2024 में गर्भवती हो गई और अगस्त में डॉक्टरों द्वारा गर्भ के तीन बच्चे होने की पुष्टि की गई।
गर्भवती महिला व उसका परिवार सभी खुश थे। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के कुशल डाक्टरों के नेतृत्व में गर्भवती महिला का पूरा ध्यान रखा गया और उसकी नार्मल डिलीवरी दो मार्च को सफलतापूर्वक करा दी गई। नवजात शिशुओं का वजन 1.900 किग्रा, 1.800 किग्रा एवं 1.600 किग्रा है। मां एवं तीनों बच्चियों स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय देखभाल में हैं। एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम की उपलब्धि से मरीज़ लाभान्वित हो रहे हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments