Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 04 मार्च। भारत विकास परिषद संपर्क शाखा की ओर से शास्त्रीपुरम स्थित श्री जी असहाय गौ चिकित्सालय पर एक गौ-चिकित्सा सेवा की गई। इस दौरान बीमार गौ वंश के उपचार हेतु एंटीबायोटिक एवं दर्द निवारक दवाइयाँ गौ- अस्पताल को निःशुल्क प्रदान की गई। परिषद के सभी सदस्यों ने गौ सेवा कर धर्मलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अभिनव भटनागर, सचिव डॉ. दिग्जेन्द्र सिंह, प्रांतीय संरक्षक ब्रज प्रान्त बिजेंद्र सिंह वर्मा, टीटू गोयल, नितिन गुप्ता, वर्षा लालवानी, सुरेश जैन, हरीश शर्मा, अम्बा प्रसाद गर्ग, दीपक लालवानी, रोहित सिंघल, अपूर्व मित्तल आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 04 मार्च। एनईपी के पाठ्यक्रम के अनुक्रम में आगरा कॉलेज के चित्रकला विभाग में मंगलवार को एकदिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चित्रकार व कवयित्री पूनम जाकिर रही। उन्होंने कैनवास पर विभिन्न प्रकार के रंगों के टेक्सचर देकर कला की बारीकियां बच्चों को सिखाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने की। एसोसिएट प्रोफेसर मनीषा दोहरे ने संयोजन किया। इसमें फाइनल ईयर पोस्ट ग्रेजुएशन चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
______________________________________
आगरा, 04 मार्च। चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की जीत की कामना करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा में पंचकुइयां स्थित श्री हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हवन किया।

हवन के दौरान महासभा के सदस्य हाथों में भारत की कप्तान के पोस्टर, क्रिकेट बैट और बाल आदि भी लिए रहे। शहर अध्यक्ष विशाल कुमार, शंकर श्रीवास्तव, मीरा राठौर, योगेश ठाकुर, दिनेश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, नंदू भाई, रवि चाहर आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 04 मार्च। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ पांच मार्च को सुबह 11 बजे शाेभायात्रा के साथ होगा। शहर में पहली बार धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाएं आयोजन में सहभागिता करेंगी। शाेभायात्रा श्रीमनः कामेश्वर मंदिर, रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, बेलन गंज, जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर तक निकाली जाएगी।
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि 6 मार्च से मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार की होली प्रतिदिन सायंकाल होगी। जिसमें प्रथम दिन मेहंदी की होली होगी और फाग के रसिया होंगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments