सांसद राजकुमार चाहर ने की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, किसान हितों पर चर्चा
आगरा, 04 मार्च। फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने विगत दिवस देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें रात्रिभोज पर आमंत्रित किया और शाल ओढ़ाकर और पौधा देकर सम्मानित किया। उन्होंने हिमालय के हैल्थ केयर प्रोडक्ट भी भेंट किए।
इस दौरान चाहर और धामी के बीच किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में सरकार की क्या और योजनाएं चलाई जायें इस बारे में व्यापक चर्चा हुई। इसके बाद सांसद चाहर की सुबह नाश्ते पर जिलाध्यक्षों को लेकर सीएम धामी भाजपा प्रदेश महेंद्र भट्ट संगठन महामंत्री अजेय के साथ भी बैठक हुई।
एक अन्य सूचना के अनुसार, सांसद राजकुमार चाहर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 6 मार्च को 139 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 121 किलोमीटर लंबी 21 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। सांसद चाहर इस कार्यक्रम की शुरुआत विक्रमपुर तिराहा बाह से शमशाबाद, सैंया ब्लॉक और अमर गार्डन किरावली तक करेंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments