पत्नी ने लगाई फांसी, मायके वालों की नाराजगी देख पति ने भी लगा लिया फंदा, शादी को हुआ था एक साल
आगरा, 04 फरवरी। थाना डौकी के अंतर्गत गांव कांकर में एक विवाहिता ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। जानकारी मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों के साथ मारपीट कर दी। यह देख दामाद ने भी फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। दोनों की शादी को एक साल हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गांव कांकर निवासी लवकुश की पत्नी राखी ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर मायके वाले पहुंच गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि मायके वालों ने लवकुश के घरवालों के साथ मारपीट कर दी। यह देख लवकुश दहशत में आ गया। लवकुश ने खेत में जाकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments