गाय सामने आने से नहर में जा गिरी कार, किशोर की मौत, चार जख्मी

आगरा, 02 मार्च। थाना बसई अरेला क्षेत्र के मानिकपुरा के पास अनियंत्रित कार चम्बल नहर में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। इनमें एक किशोर की मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए।
घायलों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर खेतों पर रखवाली कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और किसानों के साथ मिलकर नहर से लोगों को बाहर निकाला। एक किशोर की हालत गंभीर होने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसकी माैत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सभी लोग थाना बसई अरेला क्षेत्र के काकरखेड़ा खदरिया गांव के रहने वाले हैं। वे राजाखेड़ा के पास एक गांव में लगुन-सगाई में शामिल होने गये थे और देररात घर वापस लाैट रहे थे।
रात दो बजे रास्ते में एक गाय के सामने आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। नहर में पानी नहीं था, इसलिए कार में सवार मनोज कुमार समेत चार लोग तो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन 14 साल का मोहित बाहर नहीं निकल सका। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे मोहित को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments