सुल्तानपुरा में घर के बाहर खड़े स्कूटर की डिग्गी से नौ लाख रुपये ले उड़ा
आगरा, 28 फरवरी। थाना सदर के सुल्तानपुरा में घर के बाहर खड़े स्कूटर की डिग्गी से नौ लाख रुपये चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है।
स्कूटर तहसील के स्टांप वेंडर का था जो तहसील से घर पहुंचे थे। जैसे ही वह स्कूटर बाहर खड़ा कर घर के अंदर गए, पीछे से आए चोर ने कुछ ही सेकेंड में डिग्गी का लॉक तोड़कर उसमें रखे नौ लाख रुपये का पैकेट निकाल लिया और नौ दो ग्यारह हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हुआ।
35 सेकेंड के इस वीडियो को देखने से पता लग रहा है कि स्टाम्प वेंडर के अंदर जाते ही चोर स्कूटर के पास आता है और चेक करता है। डिग्गी खोलने की कोशिश करता है। खटका होने पर अचानक वापस लौट जाता है। फिर लौटकर आता है और डिग्गी खोलकर अंदर रुखे रुपयों की थैली लेकर भाग जाता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चोर दिख रहा है, उसे चिन्हित किया जा रहा है, वह जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments