सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में पॉल्स टाइटन और पीटर्स सुपरकिंग्स की शानदार जीत
आगरा, 28 फरवरी। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान पर पूर्व छात्रों के लिये आयोजित काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये ।
लीजेंड वर्ग में पॉल्स टाइटन ने एकतरफा मैच में पीटर्स सुपरकिंग्स को 29 रन से पराजित कर दिया। पीटर्स सुपरकिंग्स के कप्तान ने टॉस जीत कर पॉल्स टाइटन को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाये । मुकेश आसवानी ने 28 बॉल पर 33, रचित माहेश्वरी ने 17 बॉल पर 17 और नरेंद्र रमानी ने 13 बॉल पर 14 रन का योगदान दिया ।जवाब में खेलने उतरी पीटर्स सुपरकिंग्स की टीम पॉल्स टाइटन के डॉ. शशांक जैन की घातक गेंदबाज़ी का सामना करने में असफल रही और पूरी टीम 18.1 ओवर में 106 रन ही बना सकी ।डॉ. आशुतोष गुप्ता ने 20, कृष्ण कालरा ने 17 और कार्तिक गंभीर ने 15 रन बनाये । मैन ऑफ़ द मैच डॉ. शशांक जैन ने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर तीन और 6 विकेट लिये | मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार यस बैंक के क्लस्टर हैड अजय खन्ना और ज़ोनल हेड रोहित सोनी ने प्रदान किया।
दूसरा मैच स्टार वर्ग का खेला गया जिसमे टॉस पॉल्स टाइटन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैंसला लिया । पीटर्स सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर खड़ा किया । नकुल मनचंदा ने 29 बॉल पर 33, अर्चित सहगल ने 30 बॉल पर 29 और यतिन खंडेलवाल ने 18 बॉल पर 20 रन बनाये । पीटर्स सुपरकिंग्स के अभ्युदय चोपड़ा और अंकुर करमाकर ने 3-3 विकेट लिये । जवाब में पॉल्स टाइटन निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी । पवनदीप बग्गा ने 54 और अंकुर करमाकर ने 33 रन बनाये । पीटर्स सुपरकिंग्स के अभिनव टंडन को महत्वपूर्ण 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, डॉ. राजीव फ़िलिप, डॉ. निशांत चौहान, हर्ष महाजन, अमित शुक्ला, अनमोल कोहली, संजय अग्रवाल, अंकुर सिंह, मनीष आसवानी, हर्षवर्धन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।अंपायर शुभम सिंह व भुवनेश चौधरी रहे । स्कोरिंग रोहित सिंह ने और कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments