चैंबर चुनाव: कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल के नामांकन को मंजूरी, विनय मित्तल से करना होगा मुकाबला

आगरा, 28 फरवरी। जैसा कि "न्यूज नजरिया" ने अपनी पूर्व प्रकाशित खबर में स्पष्ट संकेत दे दिया था उसी के अनुरूप नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की चुनाव समिति की शुक्रवार को चैम्बर भवन में हुई विशेष बैठक में कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल के नामांकन पत्र को मंजूरी दे दी गई।
चैंबर की विज्ञप्ति के अनुसार, चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदीप वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में संजय अग्रवाल से-केटर्स के 26 फरवरी के पत्र पर समीक्षा की गई और यह पाया गया कि संजय अग्रवाल मित्तल क्राॅकरी हाउस के अधिकृत प्रतिनिधि वर्ष 2010 से हैं। उन्होंने पिछले साल दस जनवरी को पत्र दिया था कि मित्तल क्राॅकरी हाउस और सेज कैटर्स एक ही स्वामित्व के अधीन हैं और उसमें उन्होंने अपना जीएसटीएन सर्टिफिकेट की काॅपी भी संलग्न की थी। चैम्बर ने उनका नाम अपने अभिलेखों में परिवर्तित कर दिया और से-कैटर्स 10 जनवरी, 2024 से अधिकृत मेंबर मतदाता सूची में शामिल हो गयी। चैम्बर ने उस समय उनका जीएसटीएन सर्टिफिकेट ढंग से नहीं पढ़ा जिसमें कि स्वामी का नाम संजय अग्रवाल था। चैम्बर ने रूपांतरण शुल्क के रुप में 590 रूपये ले लिये जो इस बार चुनाव समिति की जानकारी में आया। नियमानुसार संजय अग्रवाल से-कैटर्स को नई मेम्बरशिप प्रदान करनी चाहिए थी। मेम्बरशिप कमेटी ने से-कैटर्स के नाम को मंजूरी दे दी। 
अतः निर्धारित शुल्क का अंतर लेकर चुनाव समिति ने संजय अग्रवाल की मेम्बरशिप को सुचारु कर दिया एवं उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया। अब कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल और विनय मित्तल के बीच चुनावी मुकाबला होगा। 
एक अन्य पुनर्विचार के तहत मुरारी लाल गोयल जो वर्ष 2024-25 एसोसिएशन के सदस्य के रुप में कार्यकारिणी के सदस्य थे। अतः इनकी बैठक में उपस्थिति की आवश्यकता नहीं थी, इसलिए इनका वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव समिति द्वारा नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया। 
 उपस्थिति सभी सदस्यों द्वारा यह निर्णय स्वीकृत किया गया। अमर मित्तल जी फोन पर इस निर्णय की स्वीकृति ले ली गई। बैठक में चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, सदस्य महेन्द्र कुमार सिंघल, श्रीकिशन गोयल, चैंबर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
अब चैम्बर के वर्ष 2025-26 के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की स्थिति इस प्रकार है:
अध्यक्ष पद हेतु 3 नामांकन, उपाध्यक्ष पद हेतु 4 नामांकन, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन, कार्यकारिणी सदस्यों के नामांकन पत्रों की सूची ग्रुप 1 से 4 सदस्य, ग्रुप 2 से 3 सदस्य, ग्रुप 3 से 2 सदस्य, ग्रुप 4 से 5 सदस्य, ग्रुप 5 से 2 सदस्य, ग्रुप 6 से 7 सदस्य, ग्रुप 7 से 1 सदस्य, ग्रुप 8 से 1 सदस्य, ग्रुप 9 से 4 सदस्य, ग्रुप 10 से 4 सदस्य, ग्रुप 11 से 2 सदस्य, ग्रुप 12 से 2 सदस्य, ग्रुप 13 से 5 सदस्य, ग्रुप 14 से 1 सदस्य है। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments