महाशिवरात्रि महोत्सव में हुआ पांच बेटियों का विवाह

आगरा, 27 फरवरी। श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को पांच निर्धन कन्याओं के हाथ पीले किये गए। भावना एस्टेट के पास स्थित आस्था पैलेस में पांच घोड़ियों पर सवार पांच दूल्हे अपनी−अपनी दुल्हनों को ब्याहने के लिए बैंड बाजों के साथ पहुंचे। एक साथ निकली पांच दूल्हों की बारात को देखने के लिए लोगों की लंबी कतार सी लग गयी। आयोजन के मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य नवीन जैन, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता चौहान और सपा नेता नितिन कोहली थे। 
अध्यक्ष अविनाश राणा ने बताया कि गत वर्ष एक बेटी का विवाह संस्था ने कराया था। तभी संकल्प लिया था कि कम से कम पांच बेटियों का कन्यादान संस्था करेगी। आगामी वर्ष में ये संख्या दोगुनी करने का संकल्प इस बार लिया गया है। 
संस्थापक आशीष सक्सेना ने बताया कि सभी बेटियों काे गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया। वैदिक विधि विधान से विवाह की सभी रस्में हुयीं। उन्होंने बताया कि महोत्सव शुक्रवार को महादेव की खप्पर प्रसादी के साथ पूर्ण होगा। प्रसादी अमर विहार, केके नगर पर होगी। 
आयोजन की व्यवस्थाएं संरक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, यक्षपाल सिंह परमार, महामंत्री संदीप पांडेय, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, आशीष सिंह, उपाध्यक्ष उमेश यादव, डिम्पू भाई, संजीव सक्सेना, रामकुमार गौतम, नीरज वर्मा, ब्रह्म प्रकाश, दिनेश अग्रवाल, मंत्री दीपक सविता, संतोष धाकरे, अमित अग्रवाल, विशाल बिंदल, प्रवीण अग्रवाल, अमन सिंह, मनोज शर्मा, मोहित भारद्धाज, रामकुमार गौतम ब्रह्म प्रकाश, संदीप पांडे, अमन, गुड्डू पंडित, रवि, मोनू बघेल, हरिओम जिंदल, आर्यन, आरव, बॉबी आदि ने संभालीं।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments