फतेहपुर सीकरी पहुंचे इटली के पर्यटकों ने स्कूली बच्चों के साथ बिताया समय, जानी पढ़ाई और खेलों में रुचि

आगरा, 27 फरवरी। इटली से आए पंद्रह सदस्यीय पर्यटक दल ने गुरुवार को फतेहपुर सीकरी के ग्राम सीकरी चार हिस्सा में स्कूली बच्चों के साथ खेल, फेस पेंटिंग, क्विज समेत कई क्रिएटिव कार्य किए।
फतेहपुर सीकरी का अवलोकन करने पहुंचे इटली के पर्यटकों ने ग्रामीण परिवेश के स्कूल अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन का भ्रमण किया। यहां छात्र-छात्राओं ने विदेशी मेहमानों का स्वागत सत्कार किया। पर्यटक दल ने ग्रामीण अंचल के बच्चों की शिक्षा और खेलों के प्रति रुचि को जाना। उन्होंने प्राइमरी के बच्चों को वॉलीबॉल, फेस पेंटिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अनेक गेम्स का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार भेंट किए। 
विद्यालय के शिक्षक राम प्रकाश, प्रीति बघेल, पीर मोहम्मद, मोनू शर्मा, अविनाश वर्मा, मुस्कान अंशिका, पंकज राजपूत अनीश, ममता राजपूत, कशिश गर्ग आदि विदेशी मेहमानों का अभिवादन करते हुए गेम्स में सहयोग प्रदान किया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments