घर से बाजार गए किसान का शव अगले दिन रिंग रोड किनारे पड़ा मिला
आगरा, 27 फरवरी। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव सलेमाबाद में गुरुवार की सुबह एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव इनर रिंग रोड के किनारे पड़ा मिला। शव के पास कीटनाशक दवा और गिलास भी पड़ा हुआ था। आशंका है कि किसान ने कीटनाशक दवा पीकर जान दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से एक डायरी और आधार कार्ड भी बरामद हुआ। जिसके आधार पर इसकी शिनाख्त नगला ककरारी के रहने वाले 64 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र चरण सिंह के रूप में हुई।
बताया गया है कि मुन्नालाल अपने घर से बुधवार शाम बाजार जाने की कहकर निकले थे। इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे। मृतक किसान के चार लड़के हैं। उनके एक पुत्र मनोज ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। खेती पर बैंक का कर्ज था, उसे दो महीने पहले जमा भी कर दिया था। किसान ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments